पुलिस टीम ने मंथल के एक ढाबे से अवैध शराब की बोतलें की जब्त

उधमपुर, 16 जनवरी (हि.स.)। रेंबल पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में आने वाले पुलिस पोस्ट टिकरी की पुलिस टीम ने मंथल के एक ढाबे से अवैध शराब की कुल 12 बोतलें जब्त की हैं। स्थानीय ढाबे (राजू नॉन-वेज ढाबा) पर अवैध शराब की बिक्री के संबंध में विश्वसनीय सूचना मिलने पर पीपी टिकरी की पुलिस टीम ने मौके पर छापा मारा।

ढाबे के संचालक गणेश कुमार उर्फ राजू पुत्र करतार चंद निवासी जंगल गली ऊधमपुर को अवैध शराब बेचकर अवैध लाभ कमाने के आरोप में हिरासत में लिया गया है।

तलाशी/छापेमारी के दौरान उक्त ढाबे से जेके स्पेशल व्हिस्की की कुल 12 बोतलें (750 मिलीलीटर की 06 बोतलें और 180 मिलीलीटर के 06 चैथाई) बरामद की गईं। तदनुसार पुलिस स्टेशन उधमपुर में एफआईआर संख्या 10/2026 उत्पाद शुल्क अधिनियम की धारा 48(एफ) के तहत मामला दर्ज किया गया है तथा मामले की आगे की जांच जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता