पलवल पुलिस ने जिसे नशे से मौत बताया वह हत्या निकली, एसआईटी की जांच में खुलासा

पलवल, 14 जनवरी (हि.स.)। पलवल जिले में युवक की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। जिसे पुलिस ने पहले नशे की ओवरडोज से मौत बताया था, वह मामला अब हत्या का निकला है। हरियाणा मानवाधिकार आयोग के आदेश पर गठित एसआईटी की जांच में यह खुलासा होने के बाद कैंप थाना पुलिस ने तीन नामजद सहित 4-5 अन्य आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार जिला अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) के घरबरा गांव निवासी सैफ, जो वर्तमान में पलवल के राजीव नगर में रहते हैं, ने कैंप थाना पुलिस को शिकायत दी। उन्होंने बताया कि उनका 25 वर्षीय भाई आजाद उर्फ नन्हे होडल में सैलून चलाता था। 13 मई 2024 को आजाद उनसे मिलने पलवल आया था। अगले दिन 14 मई की सुबह पुलिस ने सूचना दी कि आजाद का शव जिला नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखा है।

सैफ का कहना है कि जब उन्होंने और उनके भाई सहजाद ने शव देखा, तो आजाद के शरीर पर गहरे चोटों के निशान थे। पसलियां टूटी हुई थीं और सिर, माथे, छाती व गुप्तांगों पर गंभीर चोटें थीं। इसके बावजूद पुलिस ने मौत का कारण नशे की ओवरडोज बताया। परिजनों का कहना था कि आजाद शराब का सेवन नहीं करता था, जिससे पुलिस की कहानी पर संदेह और गहरा गया।

शिकायत में सैफ ने आरोप लगाया कि मोहन नगर निवासी गौरव आजाद को अपनी बाइक पर बैठाकर ले गया था। अलावलपुर चौक के पास एक होटल में गौरव, अज्जू, बहरौला गांव के ललित और एक किन्नर सहित 4-5 लोग मौजूद थे। आरोप है कि सभी ने मिलकर आजाद को जबरन शराब पिलाई और फिर उसे गाड़ी में डालकर किसी अन्य स्थान पर ले गए, जहां बेरहमी से मारपीट की गई, जिससे उसकी मौत हो गई।

परिजनों का आरोप है कि कैंप थाना के तत्कालीन जांच अधिकारी ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की और उन्हें धमकाकर भगा दिया। इसके बाद मजबूर होकर परिवार ने हरियाणा मानवाधिकार आयोग का दरवाजा खटखटाया। आयोग के आदेश पर गठित एसआईटी ने करीब डेढ़ साल तक जांच की। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के मिलान के बाद एसआईटी ने स्पष्ट किया कि यह मामला हत्या का है।

एसआईटी की रिपोर्ट के आधार पर कैंप थाना पुलिस ने मोहन नगर निवासी गौरव, अज्जू, बहरौला गांव के ललित, कृष्णा कॉलोनी के बंटी सहित 4-5 अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग