पुलिस चालकों को यातायात नियमों के प्रति करेगी जागरुक

उत्तरकाशी, 28 नवंबर (हि.स.)। उत्तरकाशी पुलिस ने यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने और सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण लगाने के लिए आगामी एक दिसम्बर से विशेष अभियान चलाएगी। बेतरतीब वाहन पार्क करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी,जिसमें बिना हेलमेट,त्रिपल राईडिंग,रैश ड्राइविंग पर चालान काटना और जुर्माना लगाना शामिल है।

पुलिस अधीक्षक कमलेश उपाध्याय ने बताया कि बाजार भीड-भाड वाले स्थान पर लोगों की ओर से लागातार वाहन पार्क कर यातायात व्यवस्था प्रभावित करने,नाबालिग रैश ड्राईविंग,बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने को लेकर सोशल मीडिया व अन्य माध्यम से स्थानीय लोगों की शिकायतें लगातार आ रही है। सड़क सुरक्षा व सदृढ़ यातायात प्रबन्धन के लिए एक दिसंबर से जनपद उत्तरकाशी के सभी थाना क्षेत्रों में और यातयात पुलिस विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाने जा रही है। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने वाहन चलाकों से अपील करते हुए कहा कि सभी वाहन चालक यातायात के नियमों का पालन अवश्य करें।

हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल