गाजर का हलवा खाकर पुलिसकर्मी हुए बीमार

शंकर मिष्ठान भंडार के गाजर का हलवा पुलिसकर्मियों के लिए बना जहरशंकर मिष्ठान भंडार के गाजर का हलवा पुलिसकर्मियों के लिए बना जहर

जयपुर, 12 दिसंबर (हि.स.)। गांधी नगर इलाके में स्थित शंकर मिष्ठान भंडार का गाजर का हलवा खाने के बाद बीमार पड़े एक दर्जन पुलिसकर्मियों की सूचना मिलने के बाद सीएमएचओं टीम ने छापेमारी की कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान सीएमएचओं की टीम ने मौके से गाजर का हलवा समेत अन्य मिठाईयों के सैंपल लिए और उन्हें जांच के लिए तुरंत लैब भिजवाया।

जयपुर सीएमएचओ डॉ. रवि शेखावत ने बताया कि टोंक रोड स्थित शंकर मिष्ठान भंडार पर गाजर का हलवा खाने के करीब एक दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों की तबीयत खराब होने की सूचना मिली थी। सूचना पर शुक्रवार को टीम शंकर मिष्ठान भंडार पहुंची और गाजर के हलवे समेत टीम ने अलग-अलग मिठाई और नमकीनों के सैंपल लिए और जांच के लिए उन्हे लैब भेजा।

प्रयोगशाला रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद नियमानुसार आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। विभाग ने आमजन से अपील की है कि अस्वस्थता की स्थिति में तुरंत निकटतम स्वास्थ्य संस्थान से संपर्क करें और संदिग्ध खाद्य पदार्थ की जानकारी विभाग को उपलब्ध कराए।

गौरतलब है कि गुरुवार को शंकर मिष्ठान भंडार पर करीब एक दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों ने गाजर का हलवा खाया था। जिसके बाद सभी को पेट में दर्द, उल्टी की शिकायत हो गई। सभी पुलिसकर्मियों की एक साथ तबियत बिगड़ने के बाद उन्हे उपचार के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया ।

सोढाणी स्वीट्स से मंगवाए थे समोसे

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शंकर मिष्ठान भंडार ने ग्राहकों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए टोंक रोड़ स्थित सोढाणी स्वीट्स से समोसे मंगवाए थे। जिनके सेवन करने से पुलिसकर्मियों की तबियत बिगड़ी थी। इसी क्रम में समोसे के आपूर्तिकर्ता सोढ़ानी स्वीट्स पर भी कार्रवाई की गई, जहाँ से खाद्य सामग्री के नमूने लिए गए। विभागीय टीम दोनों प्रतिष्ठानों की जांच नियमानुसार जारी रखे हुए है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश