एसआईआर से सपा को घबराहट नहीं होनी चाहिए : दानिश आजाद अंसारी

लखनऊ, 29 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) से समाजवादी पार्टी को घबराहट नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने शनिवार को लखनऊ में कहा कि निर्वाचन आयोग चाहता है कि निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव हो तो इससे सपा परेशान क्यों है। जिस तरह से यह लोग भारत के लोकतंत्र की दुहाई देते हैं, लोकतांत्रिक ढांचे को कमजोर करने के लिए सपा लगातार काम करती है। भारतीय संविधान की किताब लेकर घूमने वाले विपक्ष के नेता कभी पुस्तक खोलकर पढ़ते तो संविधान के अंदर जो लिखा है समझते। सपा लोकतांत्रिक ढांचे को कमजोर कर जनता को बरगलाना चाहती है। पारदर्शी चुनाव हो लोकतांत्रिक ढांचे को मजबूती देने के लिए एसआईआर आवश्यक है।

एसआईआर से सपा हताश व निराश है। वह जनता का ध्यान भटकाना चाहती है। भविष्य में होने वाली करारी हार को उसके पीछे की कहानी अभी से सपा के नेता लिख रहे हैं। जनता का प्यार मोदी के नेतृत्व पर है। जो हाल बिहार में हुआ विपक्ष का वही हाल पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में होने वाला है।

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन