समस्तीपुर ,12 दिसंबर (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समस्तीपुर ने स्नातकोत्तर ऑनलाइन स्पॉट नामांकन में हुई व्यापक गड़बड़ी के विरोध में स्थानीय बलिराम भगत महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर आज ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला दहन किया तथा प्रधानाचार्य के माध्यम से कुलपति को एक मांग पत्र सौंपा गया। कार्यक्रम का नेतृत्व नगर सह मंत्री अमृत झा ने किया
इससे पूर्व परिषद कार्यकर्ताओं का जत्था पूरे महाविद्यालय में विरोध प्रदर्शन किया। पूरा महाविद्यालय स्पॉट नामांकन के नाम पर छात्रों का आर्थिक शोषण बंद करो जैसे गगनभेदी नारे से गुंजायमान था।
इस अवसर पर विद्यार्थी परिषद के प्रांत सह मंत्री अनुपम कुमार झा ने बताया कि जिस प्रकार से ऑनलाइन स्पॉट नामांकन का पोर्टल खोलते ही सभी विषयों में एवं सभी महाविद्यालय में जीरो सीट दिखाया गया। इससे साफ प्रतीत होता है कि विश्वविद्यालय प्रशासन की मिली भगत से दलालों के माध्यम से सारे सीटों पर मोटी रकम लेकर नामांकन करवाया गया है। यह मेधावी छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है जिसे विद्यार्थी परिषद कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्वविद्यालय प्रशासन से यह मांग करती है कि इस पूरे मामले की जांच करवाते हुए दोषियों के ऊपर कारवाई किया जाए। साथ ही छात्रों के बीच जो असमंजस और ऊहापोह की स्थिति है उस पर विश्वविद्यालय प्रशासन स्थिति स्पष्ट करे
जिला संयोजक केशव माधव ने बताया कि स्पॉट नामांकन में भी मार्क्स के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी किया जाए ताकि मेधावी छात्रों का ही नामांकन हो सके । वही जिला सहसंयोजक शुभम कुमार ने बताया कि अगर हमारी मांगों को नहीं सुना गया तो विद्यार्थी परिषद् चरणबद्ध आंदोलन प्रारंभ करेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / त्रिलोकनाथ उपाध्याय



