हिप्र में अधिकारियाें पर बयान के बाद सियासत तेज़, विक्रमादित्य सिंह के समर्थन में आये युवा
- Admin Admin
- Jan 19, 2026
शिमला, 19 जनवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश सरकार में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह के बाहरी आईएएस और आईपीएस अधिकारियों को लेकर दिए गए बयान के बाद प्रदेश की राजनीति गरमाई हुई है। कांग्रेस के भीतर भी इस मुद्दे पर मतभेद खुलकर सामने आ रहे हैं और पार्टी समर्थक दो अलग-अलग धड़ों में बंटे हुए नजर आ रहे हैं। इसी बीच सोमवार को बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता विक्रमादित्य सिंह के समर्थन में उनके निजी आवास होली लॉज पहुंचे।
हिमाचल युवा कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष यदोपति ठाकुर की अगुवाई में सैकड़ों युवाओं ने होली लॉज पहुंचकर विक्रमादित्य सिंह के समर्थन में नारे लगाए। इस दौरान ‘वीरभद्र सिंह अमर रहे’ और ‘विक्रमादित्य सिंह हम तुम्हारे साथ हैं’ जैसे नारे गूंजते रहे। समर्थकों का कहना था कि सोशल मीडिया पर यह प्रचार किया जा रहा है कि विक्रमादित्य सिंह अकेले हैं, जबकि जमीनी हकीकत इससे अलग है।
यदोपति ठाकुर ने कहा कि विक्रमादित्य सिंह के साथ हजारों युवा खड़े हैं और वे हिमाचल के हितों की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को ऐसे नेतृत्व की जरूरत है, जो प्रदेश के अधिकारों के लिए मजबूती से आवाज उठाए और दबाव में न आए।
होली लॉज पहुंचे समर्थकों का कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह तथा लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आभार जताया। इस मौके पर विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वे हिमाचल प्रदेश के हितों को सर्वोपरि रखते हुए काम कर रहे हैं और अपने विभाग में पूरी मजबूती के साथ जिम्मेदारी निभा रहे हैं। उन्होंने दोहराया कि वे प्रदेश के लोगों के अधिकारों की लड़ाई लड़ते रहेंगे।
विक्रमादित्य सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को याद करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश के विकास में उनका योगदान ऐतिहासिक रहा है। उन्होंने कहा कि वे वीरभद्र सिंह द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलते हुए प्रदेश के विकास और जनता के हितों के लिए काम करने का प्रयास कर रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा



