प्रधानमंत्री ने तिरुवनंतपुरम के नवनिर्वाचित महापौर को लिखा पत्र, भाजपा की जीत को बताया नए बदलाव का संकेत

नई दिल्ली, 01 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तिरुवनंतपुरम नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर और भाजपा के कोडुंगनूर वार्ड पार्षद वी.वी. राजेश को शपथ ग्रहण पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानमंत्री ने अपने पत्र में तिरुवनंतपुरम में भाजपा की ऐतिहासिक सफलता को केरल की राजनीति में नए बदलाव की शुरुआत करार दिया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने पत्र में कहा कि `तिरुवनंतपुरम, केरल की राजधानी होने के साथ-साथ विचार, संस्कृति और सामाजिक चेतना का महत्वपूर्ण केंद्र रहा है। यह शहर संतों, सामाजिक सुधारकों, कलाकारों, कवियों और विचारकों की भूमि रहा है। ऐसे गौरवशाली नगर में भाजपा को जनता का समर्थन मिलना अत्यंत विनम्र करने वाला और प्रेरणादायी है।'

प्रधानमंत्री ने लिखा कि `तिरुवनंतपुरम में पार्टी की सफलता यह संकेत देती है कि राज्य के लोग, विशेषकर युवा और महिलाएं, एक नए सवेरे के लिए तैयार हैं।' उन्होंने कहा कि भाजपा-एनडीए राष्ट्रवाद, भ्रष्टाचार मुक्त विकास और तुष्टिकरण रहित सुशासन के विचार के साथ जनता की पसंद के रूप में उभर रही है।

पत्र में प्रधानमंत्री ने कहा कि `लंबे समय से केरल की राजनीति पर एलडीएफ और यूडीएफ का वर्चस्व रहा है, जो दिल्ली में मित्र और केरल में प्रतिद्वंद्वी बने रहते हैं। जनता अब टूटे वादों और कमजोर शासन से मुक्त होकर बेहतर विकल्प चाहती है।' उन्होंने विश्वास जताया कि तिरुवनंतपुरम की जनता ने विकास और सुशासन के भाजपा के दृष्टिकोण पर भरोसा जताया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने महापौर वी.वी. राजेश और उनकी टीम से महान समाज सुधारकों के विचारों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि `नारायण गुरु ने निःस्वार्थ सेवा को सर्वोच्च मूल्य बताया, महात्मा अय्यंकाली ने गरीबों और वंचितों की चिंता पर बल दिया, जबकि मन्नाथु पद्मनाभन ने महिला सशक्तिकरण और मानवीय पीड़ा को कम करने की बात कही।' प्रधानमंत्री ने आशा व्यक्त की कि नगर निगम का नया नेतृत्व इन मूल्यों को आत्मसात करते हुए जनता की सेवा करेगा और ‘ईज ऑफ लिविंग’ को और बेहतर बनाएगा।

इस बीच, वी.वी. राजेश ने प्रधानमंत्री का पत्र सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा करते हुए कहा कि यह केरल के लिए नववर्ष का उपहार है। उन्होंने लिखा कि तिरुवनंतपुरम में आया राजनीतिक परिवर्तन केरल में भाजपा कार्यकर्ताओं के दशकों के संघर्ष और समर्पण का परिणाम है। उन्होंने प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन और शुभकामनाओं के लिए आभार व्यक्त किया।

हाल ही में तिरुवनंतपुरम नगर निगम में हुए शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा के कोडुंगनूर वार्ड पार्षद वी.वी. राजेश ने महापौर पद की शपथ ली, जिसे केरल की शहरी राजनीति में भाजपा की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार