शहर की सडक़ों पर बहता प्रदूषित पानी बन रहा जानलेवा

जोधपुर, 17 जनवरी (हि.स.)। शहर के बासनी औद्योगिक क्षेत्र में प्रदूषित पानी अब जानलेवा बनता जा रहा है। एनजीटी के सख्त आदेशों के बावजूद अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं। यहां रीको और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की लापरवाही से सडक़ें केमिकल युक्त गंदे पानी से लबालब हो रही हैं। शनिवार को भी रीको कार्यालय के सामने सडक़ पर जहरीला पानी बहता नजर आया। इससे न सिर्फ दुकानदार बल्कि आसपास के हजारों निवासी प्रभावित हो रहे हैं।

दुकानदारों ने बताया, यहां कई जगहों पर केमिकल का गंदा पानी सडक़ों पर बह रहा है। कई बार यही पानी घरों के नालों तक पहुंच जाता है, जिससे पीने का पानी भी दूषित हो जाता है। सभी लोग परेशान हो रहे हैं, लेकिन अफसर सुन नहीं रहे हैं। यही पानी बासनी गांव के मेघवालों की ढाणी में एक दिन पहले भी यह पानी घुस गया था, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया। लोगों का आरोप है कि रीको के नालों की सफाई के नाम पर ठेका तो दिया जाता है, लेकिन काम वर्षों से नहीं हो रहा। कचरे से भरे नाले पानी की निकासी रोक रहे हैं। सांगरिया के जेपीएनटी प्लांट तक जाने वाली केमिकल लाइन पर भी प्रशासन कार्रवाई नहीं कर पा रहा है। इलाके में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा, जिससे पूरा इलाका नासूर बनता जा रहा है

उल्‍लेखनीय है कि प्रदूषित पानी को लेकर एनजीटी ने सडक़ों और खेतों तक प्रदूषित पानी रोकने के साफ आदेश दिए थे, इसके अलावा नदी में प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी मामला पहुंचा, लेकिन जोधपुर के अफसर इन्हें ठेंगा दिखा रहे हैं। बासनी के निवासियों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करेंगे। उन्होंने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि नालों की सफाई कराई जाए और दोषी अधिकारियों पर एक्शन लिया जाए।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश