फरीदाबाद में बढ़ा प्रदूषण,एक्यूआई 264 पर पहुंचा

फरीदाबद, 28 नवंबर (हि.स.)। फरीदाबाद जिले में प्रदूषण का स्तर एक बार फिर बढ़ गया है। जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 202 दर्ज किया गया था, वहीं शुक्रवार सुबह यह बढ़कर 264 पर पहुंच गया। रात में हल्की हवा चलने के बावजूद प्रदूषण में कमी नहीं आई। बीते दिनों के आंकड़े देखें तो सोमवार को एक्यूआई 233, मंगलवार को 220, बुधवार को 210 और गुरुवार को 202 रहा था। लोगों को उम्मीद थी कि प्रदूषण धीरे-धीरे कम होगा, लेकिन शुक्रवार को इसमें फिर बढ़ोतरी दर्ज की गई।

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, एनआईटी क्षेत्र में सबसे अधिक प्रदूषण दर्ज किया गया, जहां एक्यूआई 232 रहा। वहीं सेक्टर-11 में वायु गुणवत्ता सामान्य स्तर में दर्ज की गई, जो अन्य क्षेत्रों की तुलना में बेहतर है। जिला उपायुक्त विक्रम सिंह यादव ने शुक्रवार को बताया कि फरीदाबाद में प्रदूषण नियंत्रण के लिए जीआरएपी के नियम लागू कर दिए गए हैं और सभी विभाग इन निर्देशों का पालन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि खुले में कूड़ा जलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। साथ ही निर्माण कार्यों पर भी फिलहाल रोक लगा दी गई है। उपायुक्त ने लोगों से अपील की कि वायु प्रदूषण रोकने में प्रशासन का सहयोग करें और स्वयं भी सभी नियमों का पालन करें।

उपायुक्त ने बताया कि आने वाले दिनों में क्षेत्र में कोहरा बढ़ने की संभावना है। ऐसे में लोगों को वाहन सावधानीपूर्वक चलाने की सलाह दी गई है। बड़े वाहनों में पीछे की ओर परावर्तक पट्टियां लगाने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि कम दृश्यता में दुर्घटनाओं से बचा जा सके। नगर निगम सड़कों पर घूम रहे पशुओं को गौशालाओं में भेजने का काम कर रहा है। इसके साथ ही डिवाइडरों और सड़कों पर रिफ्लेक्टर लगाने का कार्य भी किया जा रहा है, ताकि धूल और धुंध के बीच सड़कें स्पष्ट दिखाई दें। प्रशासन का कहना है कि सरकारी विभागों की कार्रवाई के साथ जनता का सहयोग भी उतना ही आवश्यक है, तभी वायु प्रदूषण पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सकेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग