पूजा समितियों व विभिन्न अखाड़ों के बेहतर प्रदर्शन को लेकर मंच ने किया पुरस्कृत

अररिया 23 दिसम्बर(हि.स.) फारबिसगंज के जेपी सभा भवन में मंगलवार को क्षेत्रीय रचनात्मक विकास मंच के तत्वावधान में दुर्गा पूजा, महावीरी झंडोत्सव शोभा यात्रा, काली पूजा को शांतिपूर्ण ढंग से सफल क्रियान्वयन को लेकर पारितोषिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

समारोह का विधिवत उद्घाटन विधायक मनोज विश्वास एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद बबलू साह,अमित कुमार निराला,मनोज पांडेय,संरक्षक सूर्य नारायण पटेल ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर की। पारितोषिक सम्मान समारोह में क्षेत्रीय रचनात्मक विकास मंच के द्वारा गठित तीन सदस्यीय टीम जिसमें रतिचंद्र यादव, मोहन साह, ओम प्रकाश भारती के द्वारा दिए गए रिपोर्ट के आधार पर ऑल इन वन में सर्वश्रेष्ठ पूजा समिति के रूप में सुल्तान पोखर को शील्ड देते हुए सम्मानित किया गया। जबकि अन्य पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ प्रतिमा, बिजली सजावट, पंडाल सजावट, नगर भ्रमण विसर्जन झांकी, शांति सद्भाव को लेकर चौहान टोला दुर्गा पूजा समिति भट्टाबाड़ी दुर्गा पूजा समिति, मटियारी दुर्गा पूजा समिति और काली मंदिर दुर्गा पूजा समिति, अस्पताल रोड दुर्गा पूजा समिति को सम्मानित किया गया।

काली पूजा को लेकर आजाद हिंद काली पूजा समिति, युवा काली पूजा समिति बंगाली टोला और महावीर झंडोत्सव शोभायात्रा में सांवलिया कुंज महावीर ठाकुरबाड़ी,अंजनी नंदन ठाकुरबाड़ी रेलवे प्रांगण,महावीर मंदिर काली मेला रोड, मुख्य अखाड़ा महावीर मंदिर ढोलबज्जा, रामपुर उत्तर बजरंग बली मंदिर महावीर मंदिर पलासी को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार पूजा समिति को दिया गया।

समारोह में उत्कृष्ट पुलिसिंग कार्य को लेकर एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा को सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता संरक्षक सूर्य नारायण पटेल ने की जबकि समारोह का संचालन संस्थापक सचिव मनोज कुमार जायसवाल ने किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक मनोज विश्वास ने क्षेत्रीय रचनात्मक विकास मंच के इस आयोजन की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से लोगो मे एक अलग प्रकार का उत्साह बनता है। साथ ही पूजा त्योहारों पर कमिटी के लोग भी अपनी भूमिका को सर्वश्रेष्ठ बनाने में लगे रहते है। इस मौके पर समारोह में वार्ड पार्षद अमित कुमार निराला, राजा अली, नौशाद आलम, पप्पू करण, सत्येन्द्र देव, कुंदन कुमार, अरविंद कुमार, मोहन मंडल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर