पुंछ के उपायुक्त ने एसआरओ-43 मामलों की समीक्षा के लिए जिला स्तरीय स्क्रीनिंग-सह-समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता की
- Admin Admin
- Jan 02, 2026
पूंछ, 02 जनवरी (हि.स.)।
पुंछ के उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ने आज अपने कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय स्क्रीनिंग-सह-समन उग्रवाद से संबंधित घटनाओं में मारे गए नागरिकों और बेल्ट फोर्स कर्मियों के परिजनों के एसआरओ-43 मामलों का आकलन किया गया।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शफकेत हुसैन भट्ट; अतिरिक्त उपायुक्त ताहिर मुस्तफा मलिक; सहायक राजस्व आयुक्त मोहम्मद सईद; बीएसएफ खानतर, 6-सेक्टर आरआर और अन्य संबंधित अधिकारियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
एडीसी ने प्रत्येक मामले की वर्तमान स्थिति पर विस्तृत जानकारी दी। मामलों पर चर्चा करते हुए उपायुक्त ने समय पर निपटारे की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि प्रभावित परिवारों को सरकार से बहुत उम्मीदें हैं।
डीसी ने संबंधित विभागों को सक्रिय दृष्टिकोण अपनाने और यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि एसआरओ-43 मामलों के लिए सभी आवश्यक औपचारिकताएं और सत्यापन समय पर पूरे हो जाएं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता



