पुंछ थाना प्रभारी ने पुलिस टीम के साथ मुख्य बाजार पुंछ सहित नगर के अन्य महत्वपूर्ण स्थानों का निरीक्षण किया
- Admin Admin
- Jan 18, 2026
पुंछ, 18 जनवरी (हि.स.)।
पुंछ थाना प्रभारी पुंछ सचिंदरपाल सिंह ने रविवार को अपनी पुलिस टीम के साथ मुख्य बाजार पुंछ सहित नगर के अन्य महत्वपूर्ण स्थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जमीनी स्थिति का जायजा लिया तथा आम जनता की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने पर जोर दिया। निरीक्षण के दौरान थानाप्रभारी ने दुकानदारो
व्यापारियों और स्थानीय निवासियों से बातचीत की और उनसे सड़कों फुटपाथों तथा सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी प्रकार के अवैध अतिक्रमण से दूर रहने की अपील की।
उन्होंने कहा कि अतिक्रमण से यातायात जाम की स्थिति पैदा होती है पैदल यात्रियों को असुविधा होती है तथा यह सार्वजनिक सुरक्षा के लिए भी खतरा बनता है थाना प्रभारी ने वाहन चालकों से भी अपील की कि वे अपने वाहन केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़े करें और विशेषकर भीड़भाड़ वाले बाजार क्षेत्रों में सड़क किनारे पार्किंग से बचें ताकि यातायात सुचारू रूप से चल सके और सार्वजनिक व्यवस्था बनी रहे पुलिस टीम ने स्पष्ट चेतावनी दी कि अवैध अतिक्रमण या गलत पार्किंग करने वालों के खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हालांकि थानाप्रभारी ने यह भी कहा कि शहर को स्वच्छ सुव्यवस्थित और जाम-मुक्त रखने के लिए जनता का सहयोग अत्यंत आवश्यक है स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने इस पहल की सराहना की और बाजार क्षेत्रों में अनुशासन तथा नागरिक भावना बनाए रखने के लिए पुलिस को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। पुंछ पुलिस ने एक बार फिर जिले में जन सुरक्षा सुचारू यातायात प्रबंधन और कानून व्यवस्था बनाए रखने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA



