पूंछ पुलिस ने मंडी क्षेत्र में पाकिस्तान स्थित आतंकी सरगना जमाल लोन उर्फ जमाला की संपत्ति जब्त की
- Admin Admin
- Jan 02, 2026
पूंछ, 02 जनवरी (हि.स.)।
सीमा पार से सक्रिय आतंकवाद और राष्ट्रविरोधी तत्वों के खिलाफ निर्णायक कानूनी कार्रवाई करते हुए पूंछ पुलिस ने माननीय न्यायालय के निर्देशों का पालन करते हुए पाकिस्तान स्थित आतंकी सरगना की अचल संपत्ति जब्त कर ली है।
यह कुर्की मंडी पुलिस स्टेशन में ई एंड आईएमसीओ अधिनियम की धारा 2 3 के तहत दर्ज एफआईआर संख्या 07 2002 के संबंध में की गई है। संलग्न संपत्ति में 6 कनाल 13.5 मरला भूमि शामिल है जो खसरा संख्या 291 292 287 271 222 222 1 221 186 180 और 97 के अंतर्गत आती है
और तहसील मंडी जिला पुंछ में स्थित है। इसका अनुमानित मूल्य लगभग 13.36 लाख है। संलग्न संपत्ति जमाल लोन उर्फ जमाला पुत्र सुल्तान लोन उर्फ सुल्ताना निवासी चैंबर कनारी तहसील मंडी जिला पुंछ की है जो वर्तमान में पाकिस्तान स्थित एजेंट के रूप में कार्यरत है। ---------------
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA



