शिकायत के बाद प्रशासन की टीम ने डामरीकरण कार्य का किया निरीक्षण
- Admin Admin
- Dec 25, 2025
पौड़ी गढ़वाल, 25 दिसंबर (हि.स.)।
कल्जीखाल-मुंडनेश्वर-भेंटी मोटरमार्ग का घटिया गुणवत्ता के साथ डामरीकरण किए जाने की शिकायत के बाद जिला प्रशासन की टीम ने डामरीकरण का जायजा लिया। इस दौरान ग्रामीणों ने टीम के सामने कड़ी नाराजगी जताते हुए सही ढंग से डामरीकरण किए जाने की मांग उठाई। गामीणों ने चेतावनी दी कि डामरीकरण गुणवत्ता के साथ नहीं किए जाने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा।
कुछ दिनों पहले ब्लाक प्रमुख कल्जीखाल गीता देवी ने कल्जीखाल-मुंडनेश्वर-भेंटी मोटरमार्ग के डामरीकरण की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए जिलाधिकारी से शिकायत की थी। उन्होंने कहा था कि मोटरमार्ग पर चल रहे डामरीकरण में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। उन्होने डीएम से मामले में जांच की मांग उठाई थी। डीएम के आदेश पर तहसीलदार पौड़ी दीवान सिंह राणा के नेतृत्व में टीम ने डामरीकरण का निरीक्षण किया।
इस दौरान पैराफिट में पत्थर ही पत्थर निकले। ग्रामीणों ने भी टीम के सामने डामरीकरण की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए नाराजगी जताई। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि जल्द कार्य गुणवत्ता के साथ नहीं किए जाने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। तहसीलदार दीवान सिंह राणा ने बताया कि मामले की जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी।
इस मौके पर ब्लाक प्रमख कल्जीखाल गीता देवी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य त्रिभुवन उनियाल, रोशनी देवी, विजयकांत नेगी, मुकेश सिंह, सोनी, रचना देवी, दीक्षा, हेमंती, भारती, रजनी, सुनील भंडारी, दीपक बिष्ट, मुकेश सिंह आदि शामिल थे।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह



