पोरबंदर के पास आईसीजी ने पाकिस्तानी नाव जब्त की, चालक दल के 9 सदस्य हिरासत में

नई दिल्ली, 15 जनवरी (हि.स.)। भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने गुजरात के पोरबंदर के पास एक पाकिस्तानी नाव को जब्त करके चालक दल के नौ सदस्यों को हिरासत में लिया है। पाकिस्तानी नाव और हिरासत में लिए गए चालक दल के सदस्यों को पोरबंदर लाया जा रहा है, जहां संबंधित एजेंसियां उनसे गहन संयुक्त पूछताछ करेंगी।

आईसीजी के कमांडर अमित उनियाल ने बताया कि 14 जनवरी की रात में अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा पर पोरबंदर के पास एक तेज और सटीक रात के ऑपरेशन में अरब सागर में पेट्रोलिंग कर रहे भारत के जहाज ने भारतीय क्षेत्र में एक पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली नाव देखी। चुनौती मिलने पर नाव ने पाकिस्तान की तरफ भागने की कोशिश की, लेकिन आईसीजी के जहाज ने उसे रोक लिया। भारतीय नाविक पाकिस्तानी नाव पर चढ़ गए।

उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी नाव अल-मदीना में चालक दल के नौ सदस्य मिले। नाव को आईसीजी जहाज से पोरबंदर ले जाया जा रहा है, ताकि संबंधित एजेंसियां ​​उसकी अच्छी तरह से तलाशी लेने के बाद हिरासत में लिए गए चालक दल के सदस्यों से संयुक्त पूछताछ कर सकें। उन्होंने कहा कि यह ऑपरेशन आईसीजी के उस पक्के वादे को दिखाता है कि वह देश के समुद्री इलाके में लगातार निगरानी और कानून लागू करके भारत की समुद्री सीमाओं को सुरक्षित रखेगा।------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीत निगम