बर्नपुर में पोस्टल कम्युनिटी डेवलपमेंट कार्यक्रम आयोजित
- Admin Admin
- Dec 10, 2025
आसनसोल, 10 दिसंबर (हि.स.)।
इंडियन पोस्टल डिपार्टमेंट की तरफ से बर्नपुर के भारती भवन में मेगा पोस्टल कम्युनिटी डेवलपमेंट कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर आसनसोल पोस्टल सर्कल के कई सीनियर अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। मौजूद मेहमानों ने डाकघर के कामकाज को बेहतर बनाने और इसे जनता के करीब लाने के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम के दौरान, डाकघर के कामकाज को आसान बनाने पर खास जोर दिया गया ताकि जनता से सीधा संपर्क हो सके और काउंटर स्टाफ को उपभोक्ताओं की दिक्कतों के समाधान आसानी से किया जा सके।
डाकघर के एक अधिकारी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम करने का एकमात्र मकसद हाल के दिनों में अच्छी परिसेवा देने वाले कर्मी को सम्मानित करना और बढ़ावा देना है, ताकि वे भविष्य में और बेहतर परिसेवा दे सकें।
उन्होंने कहा कि पोस्टल सर्विस के सामने बड़ी चुनौतियां हैं, लेकिन इन चुनौतियों को दूर करने और पोस्टल सर्विस को और बेहतर बनाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि आसनसोल पोस्ट ऑफिस इस समय बड़ी चुनौतियों का सामना कर रहा है। राज्य में पोस्टमैन पद के लिए 219 रिक्तियां हैं लेकिन यह बहुत दुख की बात है कि डाकघर का कर्मचारी पोस्टमैन का काम नहीं करना चाहते क्योंकि पोस्टमैन का काम बहुत ज़िम्मेदारी वाला काम है, इसलिए वे ऐसे काम करने से बच रहे हैं जिससे न सिर्फ़ समय पर चिट्ठियां पहुंचाने में दिक्कत हो रही है बल्कि डाकघर के दूसरे कामों में भी कई दिक्कतें आ रही हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में इस समस्या का कोई न कोई हल ज़रूर निकलेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष विश्वकर्मा



