चुनाव में तैनात मनपा कर्मचारी डाक सेवा से कर सकेंगे मतदान
- Admin Admin
- Jan 01, 2026
मुंबई , 1 जनवरी (हि. स.) । चूंकि सभी महानगर पालिकाओं के चुनाव एक ही दिन होते हैं, इसलिए चुनाव कार्य के लिए तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने मतदान के अधिकार का इस्तेमाल करने के लिए खास पोस्टल वोटिंग( डाक से मतदान) की सुविधा दी गई है।
मुंबई तथा ठाणे महानगर पालिकाओं की सीमा में काम करने वाले कई कर्मचारियों के नाम मुंबई, डोंबिवली, कल्याण, बदलापुर, नेरुल, पनवेल जैसी अलग-अलग जगहों की वोटर लिस्ट में रजिस्टर्ड हैं, जहां वे रहते हैं। ये सभी कर्मचारी वोटर हैं और आम म्युनिसिपल चुनावों के लिए इलेक्शन वर्कर के तौर पर नियुक्त किए गए हैं। ठाणे म्युनिसिपल एडमिनिस्ट्रेशन ने पोस्टल वोटिंग का इंतज़ाम किया है ताकि वे इलेक्शन ड्यूटी की वजह से वोटिंग से वंचित न रहें।
अभी, क्योंकि राज्य में अलग-अलग नगर निगमों के चुनाव एक ही समय पर घोषित हुए हैं, इसलिए कई कर्मचारी दूसरे नगर निगम इलाकों में वोट दे रहे हैं। इसे देखते हुए, संबंधित कर्मचारियों को अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल करने और असल में, वोटिंग को आसान बनाने के लिए पोस्टल वोटिंग के खास इंतज़ाम किए गए हैं, और इसके लिए डिप्टी कमिश्नर दिनेश तायडे को नोडल ऑफिसर बनाया गया है।
प्रशासन ने चुनाव ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों से अपील की है कि वे पोस्टल बैलेट की सुविधा का फ़ायदा उठाएं और अपने वोटिंग अधिकार को बर्बाद न होने दें। इसके लिए, सभी नगर निगमों ने अपने कर्मचारियों को पोस्टल बैलेट पाने के लिए चुनाव ऑर्डर के साथ ज़रूरी फ़ॉर्म दिए हैं।
अगर संबंधित कर्मचारी पोस्टल बैलेट के लिए फ़ॉर्म भरते हैं और चुनाव ड्यूटी पर अपॉइंटमेंट ऑर्डर की कॉपी के साथ संबंधित नगर निगम की वोटिंग लिस्ट में अपने नाम का सबूत जमा करते हैं, तो पोस्टल बैलेट सीधे उनके घर भेज दिए जाएंगे। इसलिए, चुनाव ड्यूटी के कारण वोटिंग से वंचित कर्मचारी अब आसानी से अपने वोटिंग अधिकार का इस्तेमाल कर पाएंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा



