अपहरण और हत्या मामले में आरोपित राजगंज के बीडीओ प्रशांत बर्मन की तलाश में लगे पोस्टर
- Admin Admin
- Dec 27, 2025
जलपाईगुड़ी, 27 दिसंबर (हि.स)। अपहरण और हत्या मामले में आरोपित राजगंज के बीडीओ प्रशांत बर्मन की तलाश को लेकर शनिवार को पूरे राजगंज में लापता लिखे पोस्टर चिपकाए गए हैं। पोस्टर में “संधान चाहिए, संधान चाहिए राजगंज के बीडीओ लापता” लिखे पोस्टर दिखाई दे रहे हैं। ये पोस्टर स्टूडेंट फेडरेशन ऑव इंडिया (एसएफआई) की राजगंज लोकल कमेटी की ओर से लगाए गए हैं।कलकत्ता उच्च न्यायालय द्वारा आत्मसमर्पण का निर्देश दिए जाने के बाद से ही बीडीओ प्रशांत बर्मन कार्यालय नहीं आ रहे हैं। इसके बाद शुक्रवार को विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट की अर्जी पर विधाननगर उप-मंडल अदालत ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया।
एसएफआई की राजगंज लोकल कमेटी के सदस्यों का कहना है कि कार्यालय खुला रहने के बावजूद बीडीओ दफ्तर नहीं आ रहे हैं। कोलकाता के दत्ताबाद के एक स्वर्ण व्यवसायी के अपहरण के बाद हत्या के मामले में बीडीओ प्रशांत बर्मन आरोपी हैं और उनके खिलाफ अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। इसके बावजूद वे न तो आत्मसमर्पण कर रहे हैं और न ही पुलिस के सामने पेश हो रहे हैं।
संगठन के सदस्यों ने सवाल उठाया कि यदि वे निर्दोष हैं तो गिरफ्तारी से क्यों बच रहे हैं? उनकी मौजूदगी के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है। इसी कारण बीडीओ कार्यालय के सामने उनकी तलाश में पोस्टर लगाए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि दत्ताबाद के स्वर्ण व्यवसायी की हत्या के मामले में पहले बारासात अदालत से बीडीओ प्रशांत बर्मन को अग्रिम जमानत मिली थी। लेकिन पिछले सोमवार को कलकत्ता उच्च न्यायालय ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी और 72 घंटे के भीतर आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया।
इस आदेश को चुनौती देते हुए प्रशांत बर्मन बुधवार को उच्चतम न्यायालय कोर्ट पहुंचे, लेकिन अब तक वहां से कोई फैसला नहीं आया है। 72 घंटे की समय सीमा खत्म होने के बाद विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट ने उनकी गिरफ्तारी की अर्जी दी, जिसके बाद विधाननगर उप-मंडल अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया।बताया जा रहा है कि पिछले अक्टूबर महीने में न्यूटाउन के यात्रीगाछी इलाके से एक स्वर्ण व्यवसायी का शव बरामद हुआ था। परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। हालांकि, मामले के मुख्य आरोपी बीडीओ प्रशांत बर्मन अब भी फरार है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार



