अररिया ग्रिड उपकेंद्र में शीतकालीन मेंटेनेंस, कई इलाकों की बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित
- Admin Admin
- Jan 02, 2026
अररिया 02 जनवरी(हि.स.)।132/33 केवी ग्रिड उपकेंद्र, अररिया में शीतकालीन मेंटेनेंस कार्य किए जाने के कारण जिले के कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से बाधित रहेगी।
विद्युत विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 04 जनवरी 2026 को सुबह 10 बजे से शाम 03 बजे तक अररिया, कुसियारगांव एवं बोची क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
इस दौरान ग्रिड उपकेंद्र में आवश्यक तकनीकी कार्य और रखरखाव किया जाएगा, जिससे भविष्य में निर्बाध एवं सुरक्षित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि निर्धारित समयावधि में होने वाली असुविधा के लिए सहयोग प्रदान करें और आवश्यक कार्य पहले ही निपटा लें।विद्युत विभाग के अनुसार मेंटेनेंस कार्य पूर्ण होते ही संबंधित क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति पुनः बहाल कर दी जाएगी।जानकारी सहायक कार्यपालक अभियंता, संचारण अवर प्रमंडल जूही गुप्ता द्वारा दी गई।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर



