चैंपियन बनकर लौटी प्रज्ञा भारती को किया सम्मानित

भागलपुर, 30 दिसंबर (हि.स.)। जिले के बिहपुर प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को चैंपियन बनकर लौटी भारतीय टीम की खिलाड़ी प्रज्ञा भारती को सम्मानित किया गया।

राज्य प्रवक्ता सह नवगछिया बाल बैडमिंटन संघ के जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि नवगछिया के मक्खातकिया निवासी प्रज्ञा भारती पटना में 27 से 29 दिसंबर तक आयोजित हुए साउथ एशियन बाल बैडमिंटन चैंपियनशिप के भाग ले रही भारतीय टीम की सदस्य थी। इस चैंपियनशिप में भारतीय टीम चैंपियन बनी थी।

इधर प्रखंड प्रमुख रीमा देवी के नेतृत्व में बीडीओ सत्यनारायण पंडित, उपप्रमुख एनामुल, मुखिया उमेश यादव, सलाहुद्दीन, गुलजार खां और पंसस अमन आंनंद, दारोगा प्रसाद सिंह, दिनेश ऋषिदेव, ललन मंडल, जावेद खां, मंजु देवी ने प्रज्ञा को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। वहीं प्रमुख समेत उभी प्रतिनिधियों ने प्रज्ञा की उपलब्धि को सिर्फ बिहपुर या नवगछिया, भागलपुर के लिए नहीं बल्कि पूरे राज्य के लिए गौरव का पल बताया। इस मौके पर अभिलाषा कुमारी, मौसम कुमारी, बुलबुल कुमारी, शीतल कुमारी, मनीषा कुमारी आदि भी उपस्थिति थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर