पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की 90वीं जयंती पर ममता बनर्जी ने दी श्रद्धांजलि

कोलकाता, 11 दिसंबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की 90वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

प्रणब मुखर्जी का जन्म पश्चिम बंगाल मे बीरभूम जिले के मिराटी गांव में 1935 में हुआ था। लंबी राजनीतिक पारी में उन्होंने लगभग पांच दशकों तक सार्वजनिक जीवन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाईं। वे 2012 से 2017 तक देश के राष्ट्रपति रहे। उन्हें 2019 में देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न प्रदान किया गया था। उनका निधन 21 अगस्त, 2020 को हुआ था।

जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूर्व राष्ट्रपति को याद किया और उनके योगदान को नमन किया। उन्होंने कहा कि देश उनकी सेवाओं और ज्ञान को हमेशा याद रखेगा।

प्रणब मुखर्जी को भारतीय राजनीति में संविधान, संसदीय परंपराओं और प्रशासनिक दक्षता के लिए विशेष रूप से जाना जाता है। उनकी जयंती पर पूरे राज्य में विभिन्न सामाजिक और सांस्कृतिक संगठनों द्वारा भी उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। --------------------

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर