मुरादाबाद, 20 दिसम्बर (हि.स.)। बिन ब्याही मां बनी युवती ने अमरोहा निवासी प्रशिक्षु सिपाही पर आरोप लगाते हुए कहा था कि सिपाही से उसके दो साल से प्रेम सम्बंध थे। प्रेमी ने उसे कई बार मुरादाबाद में अलग-अलग होटल में मिलने के लिए बुलाया और शारीरिक शोषण किया। इसके बाद वह गर्भवती हो गई और उसने बच्चे को जन्म दिया। इस मामले में मेडिकल बोर्ड से जांच कराई जाएगी। इस मामले में एसपी सिटी व सीएमओ को फिर जांच के लिए पत्र भेजेंगे। सिपाही और युवती को बच्चे के साथ कॉल कर बुलाया जाएगा।
एसपी सिटी ने कहा कि वह मेडिकल बोर्ड के माध्यम से जांच कराएंगे। इस मामले में दोनों पक्षों को जांच के लिए सोमवार को कॉल कर बुलाया जाएगा। प्रशिक्षु सिपाही का दोबारा डीएनए टेस्ट कराया जाएगा।
मझोला थाना क्षेत्र के गांव में रहने वाली युवती ने बताया कि अमरोहा जिले के डिडौली क्षेत्र निवासी प्रशिक्षु सिपाही से उसके दो साल से प्रेम सम्बंध थे। प्रेमी ने उसे कई बार मुरादाबाद में अलग-अलग होटल में मिलने के लिए बुलाया और शारीरिक शोषण किया। बीते 26 नवम्बर को युवती ने बेटे को जन्म दिया। लेकिन सिपाही ने बेटे को अपनाने से इन्कार कर दिया।
पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह के समक्ष शनिवार को भी बिन ब्याही मां बनी युवती नवजात बेटे को लेकर पहुंची। युवती ने कहा कि उसके बच्चे का पिता प्रशिक्षु सिपाही ही है। उसने किसी अन्य के साथ सम्बंध नहीं रखा था। एसपी सिटी ने भरोसा दिलाया कि वह मेडिकल बोर्ड के माध्यम से जांच कराएंगे। इस मामले में दोनों पक्षों को जांच के लिए कॉल कर बुलाया जाएगा। प्रशिक्षु सिपाही का दोबारा डीएनए टेस्ट कराया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल



