प्रयागराज रेल मण्डल का माल लदान एवं आय में उत्कृष्ट प्रदर्शन

चालू वित्त वर्ष में माल ढुलाई 26.18 फीसदी एवं आय अर्जन में 15.35 प्रतिशत वृद्धि

प्रयागराज, 07 जनवरी (हि.स.)। प्रयागराज मण्डल रेल प्रबन्धक रजनीश अग्रवाल के नेतृत्व में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक (गुड्स) अतुल यादव के निर्देशन एवं सभी विभागों के संगठित प्रयास से प्रयागराज मण्डल ने चालू वित्त वर्ष के दौरान माल लदान से आय अर्जन के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है।

इस संबंध में जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बुधवार को बताया कि मण्डल प्रशासन के मार्गदर्शन में सीमेंट, खाद्यान्न, उर्वरक, खाद्य तेल, स्टोन फ्लाई ऐश एवं अन्य विविध वस्तुओं के माल लदान पर विशेष ध्यान दिया गया। औद्योगिक इकाइयों, व्यापारिक संगठनों तथा लॉजिस्टिक भागीदारों के साथ सतत संवाद स्थापित कर उनकी आवश्यकताओं के अनुरूप परिवहन सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं। इससे न केवल मौजूदा ग्राहकों का विश्वास मजबूत हुआ, बल्कि नए ग्राहकों को भी रेल परिवहन से जोड़ने में सफलता मिली।

उन्होंने बताया कि प्रयागराज मण्डल ने माल लदान एवं परिवहन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए चालू वित्त वर्ष के दिसम्बर माह में 0.77 मिलियन टन माल लदान कर 80.26 करोड़ रुपये आय अर्जित की है। गत वित्त वर्ष के दिसम्बर माह की तुलना में चालू वित्तीय वर्ष में माल लदान 26.18 फीसदी अधिक है एवं अर्जित आय 15.35 प्रतिशत अधिक है।

प्रयागराज मण्डल ने चालू वित्तीय वर्ष में अप्रैल से दिसम्बर तक कुल 5.62 मिलियन टन माल लदान कर 615.97 करोड़ रुपये आय अर्जित की है। गत वित्त वर्ष की तुलना में चालू वित्तीय वर्ष में माल लदान 3.49 प्रतिशत अधिक है एवं अर्जित आय 1.75 प्रतिशत अधिक है। प्रयागराज मण्डल ने चालू वित्तीय वर्ष में सीमेंट लदान से 72.82 करोड़ रुपये आय अर्जित की यह आय गत वित्तीय वर्ष की तुलना में 56.60 प्रतिशत अधिक है, स्टोन लदान से 25.05 करोड़ रुपये आय अर्जित की यह आय गत वित्तीय वर्ष की तुलना में 23.21 प्रतिशत अधिक है एवं फ्लाई ऐश लदान से 6.43 करोड़ रुपये आय अर्जित की यह आय गत वित्तीय वर्ष की तुलना में 724.44 प्रतिशत अधिक है।

पीआरओ ने बताया कि प्रयागराज मण्डल की यह उपलब्धि अधिकारियों एवं कर्मचारियों की प्रतिबद्धता, टीमवर्क, रियल टाइम इन्फोर्मेशन, नवाचारपूर्ण कार्यशैली एवं व्यापार सुगमता के साथ कार्य करने से प्राप्त हुई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र