ठाणे में अजित गुट महिला नेता का एनसीपी एसपी में प्रवेश

मुंबई ,19 दिसंबर( हि.स.) । ठाणे मनपा क्षेत्र में मुंब्रा में एनसीपी-शरदचंद्र पवार पार्टी ने अजीत पवार ग्रुप को बड़ा झटका दिया है। डॉ. जितेंद्र आव्हाड की मौजूदगी में, अजीत पवार ग्रुप की ठाणे शहर की महिला वर्किंग प्रेसिडेंट मनीषा भगत आज अपने सैकड़ों सपोर्टर्स के साथ एनसीपी-शरदचंद्र पवार पार्टी में शामिल हो गईं। ठाणे जिला अध्यक्ष मनोज प्रधान ने उनका स्वागत किया।

ठाणे एनसीपी एसपी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि मुंब्रा स्टेशन एरिया में सोशल वर्क में सबसे आगे रहने वाली मनीषा भगत 2023 में अजीत पवार ग्रुप में शामिल हुई थीं। वह अभी अजीत पवार ग्रुप की ठाणे महिला वर्किंग प्रेसिडेंट के तौर पर काम कर रही थीं। आज उन्होंने शरद पवार की आइडियोलॉजी और डॉ. जितेंद्र आव्हाड की लीडरशिप को स्वीकार किया और एनसीपी-शरदचंद्र पवार पार्टी में शामिल हो गईं। डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट मनोज प्रधान ने उनका पार्टी में स्वागत किया।इस मौके पर मनीषा भगत ने कहा कि, कुछ लोग इन विकास के कामों को राजनीति के लिए देखने से बच रहे हैं। चूंकि यह बात उन्हें पसंद नहीं है, इसलिए उन्होंने कहा कि उन्होंने विकास के रास्ते पर चलने का फैसला किया है, यानी राष्ट्रवादी कांग्रेस-शरद चंद्र पवार पार्टी में शामिल होने का फैसला किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा