टीएमसी चुनाव पूर्व पोलिंग बूथ स्टाफ का 3दिन का अभ्यास सत्र
- Admin Admin
- Dec 25, 2025
मुंबई ,25 दिसंबर (हि. स.) । ठाणे मनपा आयुक्त और चुनाव अधिकारी सौरभ राव ने आज बताया कि 15 जनवरी 2026 को होने वाले ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के आम चुनाव 2025-26 के लिए पोलिंग स्टेशनों पर नियुक्त पोलिंग अधिकारियों और स्टाफ की पहली ट्रेनिंग शनिवार से होगी। उन्होंने कहा कि जिन सभी अधिकारियों और स्टाफ को पोलिंग स्टेशनों पर नियुक्ति के लिए ऑर्डर मिले हैं, उनके लिए ट्रेनिंग लेना ज़रूरी है।
स्टेट इलेक्शन कमीशन ने ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के आम चुनाव की प्रक्रिया की घोषणा कर दी है। इसके मुताबिक, ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के 33 वार्ड में 15 जनवरी 2026 को वोटिंग होगी। वोटिंग प्रोसेस को पूरा करने के लिए, पोलिंग स्टेशन प्रेसिडेंट, पोलिंग ऑफिसर 1, 2, 3 के लिए वोटिंग प्रोसेस पर पहली ट्रेनिंग क्लास 27/12/2025 से 29/12/2025 तक तीन दिनों के टाइम पीरियड में राम गणेश गडकरी रंगायतन और डॉ. काशीनाथ घनेकर थिएटर में दो सेशन में ऑर्गनाइज़ की गई है।
ठाणे शहर में कुल 2013 पोलिंग स्टेशन हैं और इन सभी पोलिंग स्टेशनों के लिए 10120 ऑफिसर और स्टाफ़ अपॉइंट किए गए हैं। ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के इलेक्शन डिपार्टमेंट ने एक पूरा ट्रेनिंग प्रोग्राम प्लान किया है और इसके लिए कुल 2530 टीमें बनाई गई हैं। इस टीम में कुल 10120 ऑफिसर और स्टाफ़ को ट्रेनिंग दी जाएगी।
मनपा उपायुक्त उमेश बिरारी ने बताया कि राम गणेश गडकरी रंगायतन और डॉ. काशीनाथ घनेकर थिएटर में 27 दिसंबर से 29 दिसंबर तक सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे और दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक दो सेशन में कुल 4520 अधिकारियों और कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जाएगी। वहीं, डॉ. काशीनाथ घनेकर थिएटर में 5600 समेत कुल 10120 अधिकारियों और कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जाएगी, ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा



