भागवत कथा को लेकर चित्तौड़गढ़ में भक्तिमय माहौल, तैयारियों का लिया जायजा
- Admin Admin
- Jan 11, 2026
चित्तौड़गढ़, 11 जनवरी (हि.स.)। सनातन गौरव समिति, चित्तौड़गढ़ के तत्वावधान में 17 से 23 जनवरी तक रतन बाग में होने जा रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा को लेकर शहर में भक्ति, आस्था और उत्साह का अनुपम वातावरण बन गया है। सांसद सीपी जोशी एवं विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या ने श्रीमद् भागवत कथा के पोस्टर का विधिवत विमोचन किया। साथ ही कथा की तैयारियों का भी जायजा लेकर आवश्यक निर्देश दिए हैं।
आयोजन समिति के संयोजक प्रवीण टाक ने देते हुए बताया कि रतन बाग परिसर में कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा स्थल पर चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी एवं विधायक चन्द्रभानसिंह आक्या ने कथा स्थल का अवलोकन कर तैयारियों व व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इस दौरान मंच, पांडाल, डोम, पार्किंग, श्रद्धालुओं की सुविधाओं से जुड़ी व्यवस्थाओं की जानकारी ली।आयोजन को सुव्यवस्थित, सुरक्षित एवं श्रद्धालु-अनुकूल बनाने पर विशेष जोर दिया। समिति के सह संयोजक शैलेन्द्र झंवर ने बताया कि कथा अवधि में श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा, स्वच्छता एवं सुचारु आवागमन का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। यहां पोस्टर विमोचन के अवसर पर सांसद सीपी जोशी ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि समाज को संस्कार, मर्यादा और एकता के सूत्र में पिरोने का सशक्त माध्यम है। ऐसे आयोजनों से हमारी सनातन संस्कृति और आध्यात्मिक विरासत नई पीढ़ी तक प्रभावी रूप से पहुंचती है। उन्होंने समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए आयोजन की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। विधायक चन्द्रभानसिंह आक्या ने कहा कि महामण्डलेश्वर ईश्वरानंद ब्रह्मचारी उत्तम स्वामी महाराज के मुखारबिन्द से होने वाली श्रीमद् भागवत कथा श्रद्धालुओं के लिए आध्यात्मिक ऊर्जा, मार्गदर्शन और आत्मिक शांति का अनुपम स्रोत सिद्ध होगी। उन्होंने आयोजन को शहर के लिए गौरव का विषय बताया।
कार्यक्रम के दौरान पोस्टर विमोचन के साथ ही शहरवासियों में श्रीमद् भागवत कथा को लेकर विशेष उत्साह और श्रद्धा का माहौल देखने को मिला। इस अवसर पर रघु शर्मा, हर्षवर्धन सिंह रूद, भुपेन्द्र सिंह बड़ोली, मनोज पारीक, भोलाराम प्रजापत, गौरव त्यागी, नवीन पटवारी, भरत जागेटिया, विश्वनाथ टांक, अविनाश शर्मा, विनित तिवारी, रामप्रसाद बगेरवाल, पिनु मेनारिया, अरविंद तोषनीवाल सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। श्रीमद् भागवत कथा आयोजन में प्रतिदिन भक्ति, ज्ञान एवं वैराग्य से ओत-प्रोत प्रसंगों का श्रवण कराया जाएगा। कथा के दौरान भगवान श्रीकृष्ण की लीलाएं, भक्त प्रह्लाद, ध्रुव चरित्र, गोवर्धन पूजा एवं सुदामा चरित्र जैसे प्रेरणादायक प्रसंगों का भावपूर्ण वर्णन किया होगा, जिससे श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक शांति एवं संस्कारों की अनुभूति होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अखिल



