धमतरी में अग्निवीर थलसेना भर्ती रैली की तैयारियां तेज, कलेक्टर ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

धमतरी, 11 दिसंबर (हि.स.)। जिले में 10 जनवरी से 24 जनवरी 2026 तक बाबू पंढरी राव कृदत्त इंडोर स्टेडियम, आमातालाब धमतरी में आयोजित होने वाली अग्निवीर थलसेना भर्ती रैली को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। भर्ती प्रक्रिया को सुगम, सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने गुरुवार को अपने कक्ष में आर्मी अधिकारियों एवं विभिन्न विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

कलेक्टर ने कहा कि यह रैली न केवल धमतरी बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। ऐसे में प्रशासन का दायित्व है कि सभी व्यवस्थाएं उच्च गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण हों। उन्होंने अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों को गंभीरता से लेते हुए तैयारियां तत्काल गति देने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्धारित माप एवं मानक अनुसार दौड़ ट्रैक का निर्माण समय सीमा में पूरा करने, मैदान की समतलीकरण, सुरक्षा बैरिकेडिंग तथा आवश्यक तकनीकी उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने बताया कि धमतरी सहित राज्य के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में प्रतिभागियों के आने की संभावना है। ऐसे में परिवहन व्यवस्था, प्रतिभागियों के आवास/विश्राम की सुविधा, पेयजल, साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था और शेड जैसी सभी मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता के साथ तैयार किया जाए।

कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को स्थल पर चिकित्सा टीम, एंबुलेंस एवं प्राथमिक उपचार सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित रखने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने कहा भारतीय सेना में भर्ती होना युवाओं के लिए गौरव का विषय है। जिला प्रशासन का प्रयास है कि हर अभ्यर्थी को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और पारदर्शी माहौल मिले। सभी अधिकारी अपने दायित्व को पूर्ण निष्ठा और गुणवत्ता के साथ संपादित करें।आर्मी अधिकारियों ने भी भर्ती रैली के सफल संचालन के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं की रूपरेखा प्रस्तुत की और जिला प्रशासन के सहयोग की सराहना की। जिला प्रशासन एवं सेना के साझा प्रयासों से यह भर्ती रैली युवाओं के लिए प्रेरणादायक और सफल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी। बैठक में कर्नल अरूण कालिया सहित आयुक्त नगर निगम, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला खेल अधिकारी और संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा