पावरलिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष पद पर भारतेन्दु यादव निर्विरोध निर्वाचित, पूरी कार्यकारिणी घोषित

गोरखपुर, 30 दिसंबर (हि.स.)। गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब परिसर में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान जनपद पावरलिफ्टिंग संघ के संगठनात्मक चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण घोषणा की गई। बताया गया कि भारतेन्दु यादव को पावरलिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से निर्विरोध निर्वाचित किया गया है। उनके निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा होते ही संघ से जुड़े पदाधिकारियों, खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई।

चुनाव प्रभारी एवं वरिष्ठ सदस्यों ने बताया कि भारतेन्दु यादव लंबे समय से खेल जगत से जुड़े रहे हैं और पावरलिफ्टिंग खिलाड़ियों के हितों को लेकर लगातार सक्रिय रहे हैं। उनके अनुभव, समर्पण और संगठनात्मक क्षमता को देखते हुए सभी सदस्यों ने एकमत होकर उन्हें अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी। चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी अन्य प्रत्याशी द्वारा नामांकन न किए जाने के कारण उनका निर्वाचन निर्विरोध संपन्न हुआ।

प्रेस वार्ता के दौरान पावरलिफ्टिंग संघ की नई जिला कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारियों के नामों की भी घोषणा की गई।

सत्येंद्र सिंह को महासचिव, अनुपम यादव को उपाध्यक्ष, देवेंद्र यादव को सचिव, शशांक सिंह को कोषाध्यक्ष तथा अजय सिंह गौतम को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया।

इसके अतिरिक्त विवेकजीत सिंह और अरविंद पाण्डेय को संगठन मंत्री, राजू सिंह को कार्यालय प्रभारी, नवीन चंद्र यादव को तकनीकी सलाहकार तथा राजू पासवान को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष भारतेन्दु यादव ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पद उनके लिए सम्मान के साथ-साथ बड़ी जिम्मेदारी भी है। उन्होंने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य जनपद में पावरलिफ्टिंग खेल को मजबूत करना, युवाओं को इस खेल से जोड़ना और खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण व सुविधाएं उपलब्ध कराना है। आने वाले समय में जिला, मंडल एवं राज्य स्तरीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, जिससे स्थानीय प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिल सके।

उन्होंने यह भी कहा कि संघ पारदर्शिता के साथ कार्य करेगा और खिलाड़ियों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुना जाएगा। नियमित अभ्यास शिविर, प्रशिक्षकों की व्यवस्था और खेल संसाधनों के विकास को लेकर ठोस पहल की जाएगी।

प्रेस वार्ता में उपस्थित संघ के पदाधिकारियों एवं खिलाड़ियों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष और पूरी कार्यकारिणी को बधाई देते हुए उनके सफल कार्यकाल की कामना की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय