प्रीति झंगियानी ‘स्पोर्ट्स महिला बिजनेस लीडर ऑफ द ईयर’ पुरस्कार से सम्मानित

नई दिल्ली, 10 दिसंबर (हि.स.)। पीपल्स आर्मरेसलिंग फेडरेशन इंडिया (पीएएफआई) की अध्यक्ष, एशियन आर्मरेसलिंग फेडरेशन (एएएफ) की उपाध्यक्ष और प्रो पंजा लीग की सह-संस्थापक प्रीति झंगियानी को तीसरे सीआईआई स्पोर्ट्स बिजनेस अवॉर्ड्स 2025 में प्रतिष्ठित ‘स्पोर्ट्स बिजनेस लीडर ऑफ द ईयर (महिला)’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह भव्य समारोह 9 दिसंबर को नई दिल्ली स्थित एक होटल में आयोजित किया गया, जो सीआईआई स्कोरकार्ड 2025 के 10वें संस्करण के साथ हुआ। इस वर्ष का मुख्य विषय “वन नेशन, वन स्पोर्ट विजन” रहा।

सीआईआई स्पोर्ट्स बिजनेस अवॉर्ड्स देश के सबसे प्रतिष्ठित खेल व्यवसाय सम्मान समारोहों में गिने जाते हैं, जहां खेल जगत में नेतृत्व, नवाचार और प्रभाव को मान्यता दी जाती है। इससे पहले यह सम्मान जय शाह, नीता अंबानी, पार्थ जिंदल और वीटा दानी जैसी नामी हस्तियों को मिल चुका है। अब यह सम्मान प्रीति झंगियानी को भारतीय आर्मरेसलिंग को वैश्विक मंच पर मजबूती से स्थापित करने के लिए दिया गया है।

जूरी ने सर्वसम्मति से प्रीति झंगियानी को भारतीय आर्मरेसलिंग के विकास में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए चुना। पीएएफआई के जरिए उनके दूरदर्शी नेतृत्व, एएएफ में उनकी अहम भूमिका और प्रो पंजा लीग के दूसरे सीजन की शानदार सफलता ने खेल को एशिया में नई पहचान दिलाई है। देशभर में संरचित प्रतियोगिताओं का आयोजन, उभरती प्रतिभाओं की खोज और उन्हें निखारने की दिशा में किए गए प्रयासों से खिलाड़ियों के लिए एक मजबूत विकास प्रणाली तैयार हुई है, जिससे भारतीय आर्मरेसलिंग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई ऊंचाइयां मिली हैं।

इस समारोह में अन्य पुरस्कार विजेताओं में राजस्थान रॉयल्स के मालिक मनोज बदाले को स्पोर्ट्स बिजनेस लीडर ऑफ द ईयर (पुरुष) चुना गया। पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया को स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ द ईयर, टाटा समूह को लीगेसी ऑफ एक्सीलेंस इन स्पोर्ट्स पैट्रोनेज और तमिलनाडु को बेस्ट स्टेट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

पुरस्कार प्राप्त करने के बाद प्रीति झंगियानी ने कहा, “यह सम्मान हमारे इस विश्वास को और मजबूत करता है कि भारत में आर्मरेसलिंग सही दिशा में आगे बढ़ रही है। पीएएफआई में हमारा हमेशा से लक्ष्य खिलाड़ियों के लिए एक स्थायी और मजबूत इकोसिस्टम तैयार करना रहा है। वर्षों से हम जमीनी स्तर से लेकर अंतरराष्ट्रीय मंच तक अवसर तैयार करने में लगातार काम कर रहे हैं। यह पुरस्कार हमें और अधिक प्रयास करने की प्रेरणा देता है ताकि भारतीय आर्मरेसलिंग को एशिया और दुनिया में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जा सके।”

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे