--उत्कृष्ट कालीन माघ मेला प्रयागराज 2026 की बढ़ाएंगे शोभा
--जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर भेजा प्रयागराज
भदोही 01 जनवरी (हि.स.)। माघ मेला प्रयागराज में जिला कारागार ज्ञानपुर, भदोही के बंदियों द्वारा निर्मित उत्कृष्ट कालीनों की विक्रय एवं प्रदर्शनी के उद्देश्य से आरक्षित वाहन को जिलाधिकारी शैलेष कुमार ने गुरुवार को हरी झंडी दिखाकर प्रयागराज के लिए रवाना किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माघ मेला प्रयागराज 2026 का विशिष्ट लोगो यानी प्रतीक चिन्ह जारी किया था, जिसे हुनरमंद कैदियों ने अपने मेहनत से कालीन पर उकेरकर पर जीवंत कर किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कारागार के हुनरमंद बंदियों द्वारा तैयार किए गए विभिन्न आकर्षक डिज़ाइन एवं उत्कृष्ट बुनाई वाले कालीनों का अवलोकन किया तथा उनकी मुक्त कंठ से प्रशंसा की। जिलाधिकारी ने कहा कि यह पहल बंदियों के कौशल विकास, आत्मनिर्भरता तथा पुनर्वास की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है।
कारागार अधीक्षक अभिषेक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम चरण में कुल 113 कालीन, विभिन्न साइज एवं आकर्षक डिज़ाइनों में तैयार कर माघ मेला प्रयागराज भेजे गए हैं। ये कालीन सेक्टर-3, परेड ग्राउंड, किला चौराहा के निकट स्थित कारागार उत्तर प्रदेश के प्रदर्शनी स्टाल पर आम जनमानस के अवलोकन एवं विक्रय हेतु उपलब्ध रहेंगे।
उन्होंने बताया कि इन कालीनों के विक्रय से एक ओर जहाँ बंदियों के हुनर को पहचान मिलेगी, वहीं दूसरी ओर प्राप्त आय से बंदी अपने परिवार को आर्थिक सहयोग प्रदान कर आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ेंगे। यह पहल बंदियों के सामाजिक पुनर्वास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
कालीन निर्माण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बंदियों में लालाराम, पिंटू एवं रमेश कुमार बिंद द्वारा निर्मित कालीन अपनी बेहतरीन बुनाई, गुणवत्ता एवं आकर्षक डिज़ाइनों के कारण माघ मेला प्रयागराज 2026 में विशेष आकर्षण का केंद्र बनेंगे और मेले की शोभा में चार चाँद लगाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / प्रभुनाथ शुक्ल



