'द ब्लफ' के दमदार पोस्टर में दिखा प्रियंका चोपड़ा का दमदार अवतार

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी पहचान बना चुकी प्रियंका चोपड़ा की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'वाराणसी’ का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच अभिनेत्री ने अपने प्रशंसकों को एक बड़ा सरप्राइज देते हुए अपनी आगामी इंटरनेशनल फिल्म 'द ब्लफ' का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही प्रियंका ने फिल्म से अपनी पहली झलक भी शेयर की है, जिसने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी हैं। इस फिल्म का निर्माण रूसो ब्रदर्स ने मिलकर किया है, जबकि निर्देशन की कमान फ्रैंक ई. फ्लावर्स ने संभाली है।

'द ब्लफ' की कहानी 18वीं सदी की पृष्ठभूमि पर आधारित है। फिल्म में प्रियंका चोपड़ा एर्सेल बॉडेन नाम के किरदार में नजर आएंगी। जारी किए गए पोस्टर में प्रियंका का बेहद खतरनाक और दमदार अवतार देखने को मिल रहा है। हाथ में तलवार लिए उनका लुक किसी जांबाज़ योद्धा या खूंखार समुद्री डाकू जैसा प्रतीत होता है। बताया जा रहा है कि यह फिल्म कुख्यात समुद्री डाकू 'ब्लड मैरी' से प्रेरित है, जो कहानी को और भी रोमांचक बनाती है।

प्रियंका के इस नए अवतार पर फैंस जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, सचमुच तबाही मचाने के लिए तैयार है, वहीं दूसरे ने कहा, वाह, ये तो जबरदस्त है! सोशल मीडिया पर लोग प्रियंका को इस दमदार प्रोजेक्ट के लिए बधाई भी दे रहे हैं। 'द ब्लफ' 25 फरवरी, 2026 को अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे