राजसंस्था और हिन्दू राष्ट्र पर जनमतसंग्रह दुर्गा प्रसाई की ‘बॉटमलाइन’, रविवार तक सहमति न होने पर आंदोलन

काठमांडू, 01 जनवरी (हि.स.)। दुर्गा प्रसाई के नेतृत्व में चल रहे राष्ट्र, राष्ट्रीयता, धर्म, संस्कृति तथा नागरिक बचाओ अभियान ने स्पष्ट किया है कि यदि रविवार तक उनकी मांगों पर सरकार से समझौता नहीं होता है तो वे आंदोलन में उतरेंगे।

प्रसाई ने राजसंस्था और हिन्दू राष्ट्र पर जनमतसंग्रह को अपनी बॉटमलाइन बताते हुए सरकार से रविवार तक सहमति निकालने की माँग की है।

सरकार से गुरुवार को हुई वार्ता के बाद अभियान के संयोजक दुर्गा प्रसाई ने समझौता न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। प्रधानमंत्री सुशीला कार्की की मौजूदगी में गुरुवार को सिंहदरबार में हुई बातचीत के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने रविवार तक का समय मांगा है।

उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री ने रविवार तक समझौता करने और सोमवार की मंत्रिपरिषद बैठक से उसके कार्यान्वयन का निर्णय लेने की प्रतिबद्धता जताई है। अगर सरकार गंभीर नहीं हुई और रविवार तक समझौता नहीं हुआ तो हम आंदोलन में उतरेंगे।”

आंदोलन के दौरान उन्होंने लघुवित्त संस्थानों, सहकारी समितियों और बैंकों को गांव-गांव से खदेड़ने की चेतावनी भी दी है। उन्होंने आगामी 21 फागुन को होने वाले चुनाव को बाधित करने की बात भी कही।

प्रसाई ने कहा, “हमने अपने मुद्दों पर जनमतसंग्रह कर लोकतंत्र का अधिकतम उपयोग करने की बात की है और विद्रोह की ओर न जाने की अपील की है। लेकिन अगर रविवार को समझौते पर हस्ताक्षर नहीं हुए तो हम गाँवों से लेकर शहरों तक राजसंस्था की वापसी और हिन्दू राष्ट्र की घोषणा के लिए आंदोलन शुरू कर देंगे।”

------------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास