हिसार : लुवास में हुई शिक्षकों की पदोन्नति एवं नए विभागाध्यक्षों की नियुक्ति
- Admin Admin
- Dec 11, 2025
कुलपति प्रो. विनोद कुमार वर्मा ने जारी किए आदेश
हिसार, 11 दिसंबर (हि.स.)। लाला लाजपत राय पशु-चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय
(लुवास) के कुलपति प्रो. (डॉ.) विनोद कुमार वर्मा ने विश्वविद्यालय में शैक्षणिक व
प्रशासनिक स्तर पर महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए कई शिक्षकों की पदोन्नति तथा नए विभागाध्यक्षों
की नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं।
पर्सनेल कमेटी एवं बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट की बैठक में पारित प्रस्तावों के अनुसार
कैरियर उन्नति योजना के तहत विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में कार्यरत शिक्षकों
को उच्च पदों पर पदोन्नत किया गया है। इनमें डॉ. राजेश को वेटरनरी माइक्रोबायोलॉजी
विभाग में प्रिंसिपल साइंटिस्ट (स्टेज-4) तथा डॉ. दिनेश मित्तल को वेटरनरी पब्लिक हेल्थ
एवं एपिडेमियोलॉजी विभाग में प्रोफेसर (स्टेज-5) के रूप में पदोन्नति प्रदान की गई
है। इसी प्रकार कैरियर उन्नति योजना के अंतर्गत डॉ. स्वाति दहिया, डॉ. रमेश कुमार तथा
डॉ. हरप्रीत सिंह को स्टेज-चार में पदोन्नत किया गया है।
कुलपति डॉ. वर्मा ने विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों को सुदृढ़ करने
के लिए चार विभागों में नए विभागाध्यक्ष भी नियुक्त किए हैं। डॉ. देवेंद्र सिंह बिढान
को लाइवस्टॉक प्रोडक्शन मैनेजमेंट विभाग का, डॉ. प्रवीन कुमार गहलोत को वेटरनरी एनाटॉमी
का, डॉ. विकास नेहरा को वेटेरिनरी पैथोलॉजी का तथा डॉ. ज्ञान सिंह को वेटरनरी क्लीनिकल
कॉम्प्लेक्स का विभागाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
कुलपति प्रो. (डॉ.) विनोद कुमार वर्मा ने सभी पदोन्नत एवं नव-नियुक्त शिक्षकों
को बधाई देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय उत्कृष्ट शिक्षण, अनुसंधान और विस्तार गतिविधियों
को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है, और ये निर्णय लुवास की शैक्षणिक गुणवत्ता और कार्यकुशलता
को और सशक्त बनाएंगे।
इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. एसएस ढाका, छात्र कल्याण निदेशक डॉ. संदीप गुप्ता तथा
टीचिंग एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी डॉ. अमित पूनिया, सह-कुलसचिव संजय, सीनियर प्राइवेट
सेक्रेटरी विजय कुमार भी कुलपति सचिवालय में उपस्थित रहे। टीचिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अशोक मलिक ने कुलपति का धन्यवाद करते हुए कहा
कि शिक्षकों की पदोन्नति एवं नई नियुक्तियां विश्वविद्यालय के शैक्षणिक वातावरण को
और अधिक ऊर्जावान बनाएंगी। उन्होंने कहा कि कुलपति प्रो. (डॉ.) विनोद कुमार वर्मा द्वारा
लिए गए दूरदर्शी निर्णय शिक्षकों के मनोबल को बढ़ाने वाले हैं और इससे विश्वविद्यालय
निरंतर प्रगति के मार्ग पर अग्रसर रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर



