हिसार : फार्मेसी छात्रों को तकनीकी ज्ञान के साथ-साथ मानवीय संवेदनाओं से जुड़ना चाहिए : राकेश कुमार

आदमपुर पॉलीटेक्निक में इंडियन फार्मास्युटिकल एसोसिएशन के आह्वान पर राष्ट्रीय

फार्मेसी सप्ताह का समापन

हिसार, 29 नवंबर (हि.स.)। राजकीय बहुतकनीकी मंडी आदमपुर के फार्मेसी विभाग

की ओर से इंडियन फार्मास्युटिकल एसोसिएशन के आह्वान पर आयोजित राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह

का समापन इस वर्ष की थीम ‘टीकाकरण के समर्थक फार्मासिस्ट’ को केंद्र में रखते

हुए हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ हुआ। विभागाध्यक्ष राकेश कुमार के निर्देशन में सप्ताह

भर चले इस आयोजन में विद्यार्थियों के शैक्षणिक, व्यावसायिक और सामाजिक दायित्वों को

ध्यान में रखते हुए विविध गतिविधियां आयोजित की गईं।

कार्यक्रमों की श्रृंखला में फर्स्ट-एड प्रशिक्षण, फार्मेसी जगत से जुड़े विशेषज्ञों

के प्रभावशाली व्याख्यान, क्विज प्रतियोगिता, रंगोली, मॉडल प्रतियोगिता, विभिन्न खेल

प्रतियोगिताएं तथा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ शामिल रहीं। सभी आयोजनों में इस बात पर

विशेष जोर दिया गया कि फार्मासिस्ट समाज में टीकाकरण के प्रति जागरूकता फैलाने में

एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और जनस्वास्थ्य सुरक्षा की अग्रिम पंक्ति में खड़े

रहते हैं।

समापन समारोह को संबोधित करते हुए विभागाध्यक्ष राकेश कुमार ने शनिवार काे इंडियन फार्मास्युटिकल

एसोसिएशन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह का मुख्य उद्देश्य

विद्यार्थियों को उनकी सामाजिक और व्यावसायिक जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक बनाना

है। डॉ. राकेश कुमार ने सप्ताह भर चले कार्यक्रमों को छात्रों के आत्मविश्वास और

व्यक्तित्व विकास के लिए अत्यंत उपयोगी बताते हुए वरिष्ठ प्राध्यापक बिजेंद्र चंदेलिया,

गुलशन भयाना, सोमबीर, मनोज कुमार एवं हवा सिंह नांदल सहित समस्त स्टाफ को सफल आयोजन

के लिए बधाई दी।समारोह के अंत में विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को पुरस्कार

एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए गए तथा उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित

किया गया। कार्यक्रम का समापन विद्यार्थियों में नई ऊर्जा, प्रेरणा और जनस्वास्थ्य

के प्रति समर्पण के संकल्प के साथ हुआ।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर