इनरव्हील क्लब के ज़िलाध्यक्ष के आधिकारिक दौरा को लेकर हुआ कार्यक्रम

कार्यक्रम में शामिल लोग

रामगढ़, 30 नवंबर (हि.स.)। इनरव्हील क्लब ऑफ़ रामगढ़ की ओर से ज़िलाध्यक्ष रश्मि गुप्ता का आधिकारिक दौरा को लेकर स्पाइस गार्डन हॉल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिसके बाद जसमीत कौर, सुमन सोनी और जसप्रीत कौर की ओर से भक्तिमय गीत प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात अनुप्रिया ने सुंदर शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत कर सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। क्लब की अध्यक्ष नमिता श्रॉफ ने ज़िलाध्यक्ष सहित सभी क्लब की सदस्यों और अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया। क्लब की सचिव जेनेशा वडेरा ने इस वर्ष की थीम स्टेप अप एंड लीड बाय एग्जांपल के अंतर्गत अब तक किए गए कार्यों का संक्षिप्त एवं प्रभावी विवरण प्रस्तुत किया।

क्लब के कार्यों की हुई सराहना

कार्यक्रम के दौरान पीडीसी शर्मिष्ठा दत्ता ने इनरव्हील के मूल्यों एवं सेवा भावना पर प्रकाश डालते हुए क्लब अध्यक्ष नमिता श्रॉफ और उनकी पूरी टीम द्वारा किए जा रहे कार्यों की विशेष प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि क्लब का कार्य क्षेत्र में सकारात्मक प्रभाव स्पष्ट रूप से दिखाई देता है। क्लब का बुलेटिन रूबरू का विमोचन ज़िलाध्यक्ष रश्मि गुप्ता द्वारा किया गया। इसके बाद क्लब अध्यक्ष नमिता श्रॉफ द्वारा ऑरेंज द वर्ल्ड संयुक्त राष्ट्र अभियान पर महिलाओं के खिलाफ हिंसा उन्मूलन संबंधी विशेष वीडियो प्रस्तुत किया गया। जिसे सभी ने सराहा।

संविधान एवं बायलॉज़ के प्रावधानों पर हुई चर्चा

ज़िलाध्यक्ष रश्मि गुप्ता ने क्लब की ओर से किए गए उत्कृष्ट कार्यों की प्रशंसा की और सदस्यों को इनर व्हील के संविधान एवं बायलॉज़ के महत्वपूर्ण प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने क्लब को भविष्य में भी इसी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उनके जरिये अविनाश कौर और सीमा सिंघानिया को क्लब के नए सदस्यों की शपथ दिलाई गई। क्लब संपादिका नीरू साहनी ने ज़िलाध्यक्ष का परिचय पाठ किया। कार्यक्रम का संचालन जसबिंदर होरा ने किया और वोट ऑफ़ थैंक्स नीति अरोड़ा की ओर से प्रस्तुत किया गया।

ये थे उपस्थित

मौके पर रंजू अग्रवाल, अनुराधा श्रॉफ, राजिंदर बुधवाल, नम्रता जैन, विजयालक्ष्मी अयंगर, रंजू अरोरा, मनबीर कौर, पिंकी गांधी, दीपा वडेरा, निधि चौधरी परमजीत भुसरी, नवलजीत कौर, मीरा बगारिया, उर्मिला बगारिया,अंबाली जैन, श्वेता जैन, प्रियंका जैन मधु अग्रवाल, हरमीत कौर, पिंकी बंसल, मीना वडेरा, पम्मी गांधी, नीति अग्रवाल, बलविंदर कौर, गुरबक्श कौर, ममता वसंत सहित अन्य उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश