कठुआ में एमपीलैडस व सीडीएफ कार्यों की प्रगति की समीक्षा, समयबद्ध पूर्णता पर जोर

Progress of MPLADS and CDF works reviewed in Kathua, emphasis on timely completion


कठुआ, 16 जनवरी । डीसी कठुआ राजेश शर्मा ने शुक्रवार को डीसी कार्यालय परिसर में सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना एवं निर्वाचन क्षेत्र विकास निधि के तहत चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा हेतु बैठक की। बैठक में जिले में लंबित 68 सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना कार्यों की स्थिति की गहन समीक्षा की गई।

उपायुक्त ने संबंधित कार्यान्वयन एजेंसियों को निर्देश दिए कि सभी स्वीकृत कार्यों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर, स्वीकृत मानकों और गुणवत्ता के अनुसार शीघ्र पूरा किया जाए। उन्होंने केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. जितेंद्र सिंह के निर्देशों को दोहराते हुए कहा कि एमपीलैड व सीडीएफ के तहत स्वीकृत सभी कार्यों का समयबद्ध समापन सुनिश्चित किया जाना चाहिए ताकि विकास का लाभ समय पर जनता तक पहुंचे। उपायुक्त ने कहा कि समय पर कार्यों की पूर्णता से टिकाऊ सार्वजनिक परिसंपत्तियों का निर्माण होगा जो जनसुविधा और जनकल्याण के लिए आवश्यक हैं। बैठक में सीडीएफ के अंतर्गत चल रहे कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की गई जिसमें संबंधित अधिकारियों ने चल रही परियोजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने लंबित स्वीकृतियों के त्वरित निपटारे, निधियों के प्रभावी उपयोग तथा फील्ड स्तर पर कड़ी निगरानी के निर्देश दिए। साथ ही चेतावनी दी कि अनावश्यक देरी को गंभीरता से लिया जाएगा और नियमित प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया। बैठक में मुख्य योजना अधिकारी कठुआ रंजीत ठाकुर, जिला अधिकारी तथा कार्यान्वयन एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

---------------