सीएम पंचायत राज तहत प्रसिद्ध हस्तियों का ठाणे की तहसीलों का दौरामुंबई ,18 जनवरी (हि. स.) । राज्य सरकार के बड़े कैंपेन “मुख्यमंत्री समृद्धि पंचायत राज अभियान” को अच्छे से लागू करने और गांव लेवल पर बड़े पैमाने पर पब्लिक अवेयरनेस फैलाने के मकसद सेआज ज़िला परिषद ठाणे तत्वाधान में मशहूर हस्तियों के दौरे किए।
इस मौके पर अभिनेत्री शिवाली परब और सिने कलाकार पृथ्वी प्रताप ने इस मुहिम को आगे बढ़ाने और जन जागृति फैलाने के लिए ठाणे ज़िले के अलग-अलग तहसीलों के गांवों का दौरा किया। इसी के तहत, 18 जनवरी, 2026 को भिवंडी तहसील के डोहले, शाहपुर तहसील के भावसे-खोस्ते और मुरबाद तहसील के खेवारे में सेलिब्रिटी विज़िट प्रोग्राम जोश के साथ किए गए।
इस मौके पर एक्ट्रेस शिवाली परब ने गाइडेंस देते हुए कहा कि गांव के ओवरऑल डेवलपमेंट के लिए मुख्यमंत्री समृद्धि पंचायत राज अभियान चलाया जा रहा है, और हर गांव वाले को इस कैंपेन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने गांव वालों से अपील की कि वे कॉम्पिटिशन के तरीके से चलाए जा रहे इस कैंपेन में हिस्सा लें और इनाम जीतें।
एक्टर पृथ्वी प्रताप ने गांव वालों को एड्रेस करते हुए कहा कि गांव के हर तबके तक अलग-अलग सरकारी स्कीम पहुंचाने के मकसद से मुख्यमंत्री समृद्धि पंचायत राज अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने सलाह दी कि ऑफिसर और एम्प्लॉई स्कीम को अच्छे से लागू कर रहे हैं और गांव वालों को इस कैंपेन में बड़ी संख्या में हिस्सा लेकर अपने गांवों को खुशहाल बनाने की पहल करनी चाहिए।
ज़िला परिषद के चीफ़ एग्ज़ीक्यूटिव ऑफ़िसर रंजीत यादव ने मौजूद लोगों को गाइडेंस देते हुए कहा कि एडमिनिस्ट्रेटिव सिस्टम गांववालों को एजुकेशन, हेल्थ, सफ़ाई, पानी सप्लाई वगैरह जैसी बेसिक सुविधाएँ देने के लिए तैयार है। उन्होंने गांववालों से अपील की कि वे मुख्यमंत्री समृद्धि पंचायत राज अभियान के तहत अलग-अलग एक्टिविटीज़ में बड़ी संख्या में हिस्सा लें और एक खुशहाल गांव बनाने के लिए आगे आएं।
इस मौके पर, ज़िला परिषद स्कूल, डोहले का भी दौरा किया गया और स्कूल के बैकयार्ड और परिसर में बनाए गए गार्डन का इंस्पेक्शन किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बेनिफिशियरीज़ को उनके घर जाकर सम्मानित किया गया। गांववालों की हेल्थ केयर के लिए दी गई एक एम्बुलेंस का उद्घाटन किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा



