पुलवामा जिले में आग लगने की दो अलग-अलग घटनाओं में संपत्ति को नुकसान पहुंचा
- Admin Admin
- Dec 17, 2025
श्रीनगर, 17 दिसंबर (हि.स.)। बुधवार तड़के श्रीनगर और दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में आग लगने की दो अलग-अलग घटनाओं में संपत्ति को नुकसान पहुंचा है।
श्रीनगर में तड़के पदशाही बाग में आग लग गई जिससे कबाड़ व्यापारियों की दुकानें जलकर राख हो गईं। अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाओं के अधिकारियों ने बताया कि आग लगने की सूचना तड़के मिली जिसके बाद पास में तैनात दमकल इकाइयों ने तुरंत कार्रवाई की। ज्वलनशील कबाड़ सामग्री की मौजूदगी के कारण आग तेजी से फैल रही थी जिसे बुझाने के लिए कई दमकल गाड़ियां भेजी गईं। अथक प्रयासों के बाद आग पर काबू पा लिया गया और उसे आसपास के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और आवासीय भवनों तक फैलने से रोक दिया गया।
एक अन्य घटना में पुलवामा जिले के त्राल क्षेत्र के पुस्ताना गांव में तड़के लगी आग में एक आवासीय मकान जलकर खाक हो गया। अधिकारियों ने बताया कि आग तड़के लगी जिससे गांववासियों में दहशत फैल गई। दमकल एवं आपातकालीन सेवा कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और रहने लायक नहीं रहा। हालांकि समय पर कार्रवाई के कारण घनी आबादी वाले इलाके में आग आसपास के घरों तक नहीं फैली। पुलिस ने दोनों घटनाओं का संज्ञान ले लिया है और आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता



