बांग्लादेश के सोनाली बैंक के खिलाफ सिलीगुड़ी में प्रदर्शन

सिलीगुड़ी, 26 दिसंबर (हि. स.)। सिलीगुड़ी में वीजा कार्यालय को बंद कराने के बाद अब बांग्लादेश के सोनाली बैंक को लेकर एक बार फिर आंदोलन तेज हो गया है। बंगीय हिंदू महामंच ने सिलीगुड़ी के पानीटंकी मोड़ स्थित बांग्लादेशी सोनाली बैंक के खिलाफ शुक्रवार को अभियान का आह्वान किया।

महामंच के कार्यकर्ता पाकुड़तला मोड़ से जुलूस निकालते हुए पानीटंकी मोड़ पहुंचे। सोनाली बैंक के सामने भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। इस दौरान पुलिस और महामंच के कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। प्रदर्शनकारियों ने बैंक के सामने यूनुस का पुतला दहन किया।

इस मौके पर बंगीय हिंदू महामंच की सलाहकार समिति के सदस्य विक्रमादित्य मंडल ने कहा कि आज पुलिस ने सोनाली बैंक को सुरक्षा दी है, लेकिन इस तरह हम चुप नहीं बैठेंगे। जब तक बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं होती, तब तक हमारा यह आंदोलन लगातार जारी रहेगा। हमने विभिन्न चिकित्सा केंद्रों में भी जाकर आवेदन दिया है। उन्हें किसी प्रकार की सुविधा नहीं दी जानी चाहिए। घटना को लेकर इलाके में तनाव का माहौल बना रहा, हालांकि भारी पुलिस बल की तैनाती के चलते स्थिति पर नियंत्रण कर लिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार