कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

उत्तरकाशी, 05 जनवरी (हि.स.)। कांग्रेस ने भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों और जनता के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ जिला मुख्यालय से केदार घाट तक प्रतीकात्मक शव यात्रा निकाली।सोमवार को उत्तरकशी जिला मुख्यालय में युवा कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ एक बड़ा विरोध प्रदर्शन आयोजित किया है।

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में हो रही लापरवाही पर कड़ा रोष व्यक्त कर मांग की कि इस मामले की सीबीआई जांच कराकर दोषियों को सख़्त से सख़्त सज़ा दी जाए।युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी कर सरकार को चेतावनी दी कि अब अन्याय पर चुप नहीं बैठेंगे। जनता के हक़ और बेटियों की सुरक्षा के लिए सड़क से सदन तक लड़ाई जारी रहेगी। कांग्रेसियों ने सरकार को चेताया कि जब तक दोषियों को सजा नहीं मिलती, तब तक लड़ाई जारी रहेगी।

इस दौरान प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस सुधीश पंवार, नगर अध्यक्ष युवा कांग्रेस रमन कटैथ, वरिष्ठ साथी भगवान चंद, गोपीनाथ रावत सहित बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया।

हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल