तांबाखानी से कूड़े हटाने की मांग को लेकर धरना पांचवें दिन भी जारी
- Admin Admin
- Dec 23, 2025
उत्तरकाशी, 23 दिसंबर (हि.स.) नगरपालिका बाराहाट उत्तरकाशी के तांबाखानी टनल के बाहर लगे कूड़े के ढेर को हटाने और शहर की स्वच्छता की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता गोपीनाथ रावत का धरना पांचवें दिन भी जारी रहा।
मंगलवार को छात्र संघ, व्यापार मंडल जोशियाडा, समेत विभिन्न सामाजिक संगठनों ने धरना स्थल पर पहुंच कर अपना समर्थन दिया है। बता दें कि सामाजिक कार्यकर्ता गोपीनाथ रावत ने तांबाखानी टनल और शहर की स्वच्छता व्यवस्था को लेकर श्रीदेव सुमन चौक पर बीते पांच दिनों से अनिश्चितकालीन धरना पर बैठें हैं ।
इस धरने में शहर वासियों समेत विभिन्न सामाजिक संगठनों और राजनीतिक दलों का भी समर्थन मिल रहा है। इससे पूर्व उत्तरकाशी कांग्रेस पार्टी भी इस आंदोलन में उतरकर अपना समर्थन दे चुकी है । कांग्रेस ने भी जिला मुख्यालय से कूड़ा निस्तारण नहीं होने पर उग्र आंदोलन की भी चेतावनी दी है।
नगरपालिका क्षेत्र की स्वच्छता, तांबाखाणी सुरंग के बाहर वषों पुराना पसरा कचरा हटाने सहित छह सूत्री मांगों को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता गोपीनाथ रावत का धरना पांचवें दिन भी जारी है। बता दें कि इससे पूर्व नगर पालिका परिषद का एक प्रतिनिधि मंडल धरना स्थल पर पहुंचे थे लेकिन धरना समाप्त नहीं हुआ है। इससे पूर्व शिव सेना, बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने धरना स्थल पहुंचकर धरने को समर्थन दिया।
इस मौके पर पीयूष पंवार, अक्षय पंवार,
अजय प्रकाश बडोला, पंकज भट्ट, कुलदीप सिंह बौगाडी, जीत सिंह गुसाईं,राकेश रमोला, व्यापार मंडल जोशियाडा से उत्तम सिंह गुसाईं भानू प्रताप, सोबन सिंह, शिव दयाल, गोपाल रमोला, सिद्धार्थ राणा, आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल



