सड़क किनारे मिला युवक का शव

फर्रुखाबाद, 27 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद में थाना शमसाबाद क्षेत्र में गुरुवार को कायमगंज मुख्य मार्ग पर गुरुवार काे एक

युवक का शव मिला है। इस सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल करते हुए कार्रवाई में जुट गई है।

कायमगंज क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि शमसाबाद थाना क्षेत्र के गांव हजियापुर मंदिर के पास आज निकल रहे राहगीरों ने मुख्य मार्ग के किनारे गड्ढे में एक शव पड़े होने की सूचना थाना पुलिस काे दी। शव की जानकारी मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल

की गई। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। मृतक पैंट और शर्ट पहने हैं। फिलहाल पुलिस ने शव काे मर्चूरी में रखवाते हुए शिनाख्त कराने का प्रयास जारी हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar