मेंढर में जनसंपर्क कार्यक्रम-मंत्री जावेद राणा ने दोहराई जन-केंद्रित शासन की प्रतिबद्धता

Public Relations Programme in Mendhar - Minister Javed Rana reiterates commitment to people-centric governance


मेंढर, 16 जनवरी । जल शक्ति, वन पर्यावरण, पारिस्थितिकी एवं जनजातीय मामलों के मंत्री जावेद अहमद राणा ने शुक्रवार को डाक बंगला मेंढर में जनसंपर्क कार्यक्रम आयोजित कर आम लोगों से सीधे संवाद किया और जमीनी समस्याओं का जायजा लिया।

जनता ने पेयजल आपूर्ति, सड़क संपर्क, स्वास्थ्य सेवाओं और अन्य बुनियादी सुविधाओं से जुड़े मुद्दे उठाए। मंत्री ने सभी वास्तविक मांगों को प्राथमिकता पर हल करने का आश्वासन देते हुए अधिकारियों को विकास कार्यों में तेजी, समयबद्ध क्रियान्वयन, पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

मंत्री राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली सरकार की नीति जन-केंद्रित, जवाबदेह और संवेदनशील शासन पर आधारित है ताकि विकास का लाभ समय पर जमीनी स्तर तक पहुंचे। कार्यक्रम के दौरान वन विभाग के गैर-गजटेड कर्मचारियों ने वेतन संशोधन व जोखिम भत्ता देने की मांग रखी जबकि अन्य प्रतिनिधिमंडलों ने स्वास्थ्य, सड़क, बिजली और पर्यटन विकास से जुड़े मुद्दे उठाए। मंत्री ने सभी मामलों पर गंभीरता से विचार कर आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

---------------