इस बार भी जनता बजाएगी ब.वि.आ की 'शिटी', हम जीत की पुनरावृत्ति के लिए तैयार हैं: पाटील

-मनपा के प्रभाग 4 में बहुजन विकास आघाड़ी का जनसंपर्क अभियान

मुंबई, 05 जनवरी, (हि. स.)। वसई विरार शहर महानगरपालिका (वीवीसीएमसी) चुनाव में उम्मीदवारों का उत्साह चरम पर है। सभी दलों ने अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। दिन में रोड शो और रैली का दौर चल रहा है, तो सुबह-शाम डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में प्रभाग क्र. 4 में बहुजन विकास आघाड़ी (बविआ) पैनल के उम्मीदवारों ने स्थानीय रहवासियों से उनकी सोसाइटियों में मुलाकात कर संवाद साधा और अपने पैनल के सभी उम्मीदवारों को बहुमत से जीत दिलाने की अपील की।इस दौरान बविआ प्रत्याशी अजीव यशवंत पाटील ने कहा कि वसई-विरार का विकास किसने किया है, यह जनता अच्छी तरह से जानती है। उन्होंने कहा कि यह जनता का प्यार और विश्वास है कि हमें दशकों से उनकी सेवा का मौका मिलता आ रहा है। इस बार भी जनता बविआ की शिटी बजाएगी और हमारी पार्टी ऐतिहासिक जीत की पुनरावृत्ति करेगी। पैनल की प्रत्याशी अमृता अतुल चोरघे, ममता दुर्गेश सुमन और प्रफुल्ल जगन्नाथ साने ने भी वोटरों से शिटी चुनाव चिह्न वाला बटन दबाकर पैनल 4 के बविआ उम्मीदवारों को भारी मतों से विजय दिलाने की अपील की। इस दौरान पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद थे।उल्लेखनीय है कि वीवीसीएमसी चुनाव में 115 सीटों पर कुल 547 उम्मीदवार चुनाव मैदान हैं। यहां बहुजन विकास आघाड़ी (बविआ) 105, भाजपा 88, शिवसेना (शिंदे) 27, शिवसेना (उद्धव) 89, कांग्रेस 10, एनसीपी (अजित) 15, मनसे 2, समाजवादी पार्टी 15, वंचित बहुजन आघाडी 11 व अन्य पार्टियां 3 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं। बविआ और भाजपा में मुख्य मुकाबला माना जा रहा है। यहां 15 जनवरी को मतदान और 16 जनवरी को मतगणना होनी है।

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार