पुलवामा पुलिस ने बड़े पशुधन चोरी मामले का खुलासा किया; चोरी की 47 भेड़ें बरामद

श्रीनगर,11 दिसंबर (हि.स.)। पशुधन चोरी के मामले में एक महत्वपूर्ण सफलता में पुलवामा पुलिस ने केस एफआईआर संख्या 282/2025 यू/एस 331(4), 305 भारतीय न्याय संहिता से संबंधित चोरी की गई 47 भेड़ों को सफलतापूर्वक बरामद कर लिया है। भेड़ें 17/18 नवंबर 2025 की मध्यरात्रि के दौरान बंदरपोरा से चोरी हो गईं और कुलन कंगन गांदरबल में पाई गईं।

निरंतर जांच के दौरान पुलवामा पुलिस ने चोरी में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जिनकी पहचान अब रजाक बजाद पुत्र मोहम्मद शफी, निवासी कंडियाल अखनूर और मोहम्मद जिलानी बरघाट, पुत्र मोहम्मद ज़ार, निवासी डोवा राजौरी के रूप में हुई। इस बीच, तीन अन्य आरोपी मुश्ताक अहमद खारी, पुत्र बौघ हुसैन, निवासी ठंडी चोई अखनूर; नज़क्कत अहमद बोकड़ा पुत्र मोहम्मद ज़ुबैर निवासी अखनूर, ए/पी वहाब साहिब ख्रेव और मोहम्मद जलेनी बरघाट पुत्र मोहम्मद मोतवाली निवासी सुगली गाला कालाकोट राजौरी अभी भी गिरफ्तारी से बच रहे हैं। फरार आरोपियों का जल्द से जल्द पता लगाने और उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

बरामद पशुधन को कानूनी औपचारिकताओं और असली मालिक तक पहुंचाने के लिए वापस पुलवामा ले जाया जा रहा है।

पुलवामा पुलिस चोरी पर नकेल कसने और नागरिकों की संपत्ति की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।

---------------

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता