आचार्य महाश्रमण से पंजाब के राज्यपाल कटारिया ने लिया आशीर्वाद

महाश्रमण से आशीर्वाद लेने पहुंचे राज्यपाल

राजसमंद, 30 नवंबर (हि.स.)। पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाबचंद कटारिया ने रविवार काे तेरापंथ धर्मसंघ के आचार्य महाश्रमण से मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया। महाश्रमण नाथद्वारा-करजिया घाटी स्थित स्टोनिक मार्बल प्रसंस्करण स्थल पर विराजित है। इस अवसर पर कैलाश सिंघवी सहित अन्य सेवाभावी सदस्य भी उपस्थित रहे। राज्यपाल के आगमन पर कैलाश सिंघवी, महावीर सहित अन्य लोगों ने उपरना ओढ़ाकर उनका स्वागत किया। मुलाकात के दौरान आध्यात्म, समाज और राष्ट्रहित से जुड़े विषयों पर सार्थक चर्चा भी हुई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Giriraj Soni