- मान मंत्रिमंडल की बैठक में लिया फैसला
चंडीगढ़, 20 जनवरी । पंजाब के शहरों में अब भगवान श्रीराम के जीवन पर आधारित नाटक हमारे राम के शो आयोजित किए जाएंगे, जिसमें भगवान श्रीराम के जीवन के बारे में बताया जाएगा। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। भगवान राम के जीवन पर आधारित नाटक ‘हमारे राम’ के 40 स्थानों पर शो आयोजित करने को मंजूरी दी गई।
वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि इन कार्यक्रमों में देश के कई नामी कलाकार प्रस्तुति देंगे। ये प्रस्तुतियां हमारे जीवन को सकारात्मक दिशा देने में अहम भूमिका निभाएंगी।
मंत्रिमंडल की बैठक में पंजाब मैनेजमेंट एंड ट्रांसफर म्यूनिसिपल एक्ट 2020 की धारा 4 के तहत शहरी भूमि, जो नगर परिषद (म्यूनिसिपल कमेटी) की होती थी, जब एक विभाग से दूसरे विभाग या किसी संस्था को दी जाती थी, तो इसमें कई तरह की अड़चनें आती थीं। अब इस संबंध में सभी अधिकार डिप्टी कमिश्नर की अगुवाई वाली कमेटी को दे दिए गए हैं। जब भी किसी सार्वजनिक उद्देश्य के लिए जमीन दी जानी होगी, उसका फैसला यही कमेटी करेगी। यह कमेटी ही लीज, बिक्री या नीलामी से जुड़ी शर्तें और नियम तय करेगी। पहले इस प्रक्रिया में महीनों लग जाते थे। मंत्री ने बताया कि उन्हें स्वयं पुलिस विभाग को जमीन अलॉट करनी थी। लेकिन इसमें करीब आठ महीने लग गए थे।
एफएआर का रेट कम किया गया
पहले फ्लोर एरिया रेशियो पर जब ई-ऑक्शन होती थी और उसपर 50 प्रतिशत चार्जेज लगते थे यानी जब किसी ने फ्लोर एरिया बढ़ाना होता था तो, उसे 50 प्रतिशत शुल्क देना पड़ता था। अब यह चार्जेज घटाकर 25 प्रतिशत कर दिए गए हैं। इससे लोगों को फायदा होगा।
---------------



