बीएसके के जरिए 250 करोड़ का लेनदेन, पूर्व मेदिनीपुर पहले नम्बर पर
- Admin Admin
- Jan 12, 2026
पूर्व मेदिनीपुर, 12 जनवरी (हि. स.)। पूर्व मेदिनीपुर जिले ने बांग्ला सहायता केंद्रों (बीएसके) के जरिए दी जा रही सेवाओं और वित्तीय लेनदेन के मामले में पूरे राज्य में पहला स्थान हासिल किया है।
जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, बीते एक साल में इन सहायता केंद्रों के माध्यम से करीब 250 करोड़ रुपये का लेनदेन किया गया है। इस कुल राशि में सबसे बड़ा योगदान स्टाम्प ड्यूटी भुगतान का रहा है।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने वर्ष 2020 में आम लोगों को उनके इलाके में ही मुफ्त सरकारी सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बांग्ला सहायता केंद्रों की शुरुआत की थी। इन केंद्रों के जरिए नागरिक बिना किसी सरकारी दफ्तर गए 200 से अधिक सेवाओं का लाभ ले रहे हैं।
फिलहाल पूर्व मेदिनीपुर जिले के 25 विकास खंडों और पांच नगर निकायों में कुल 227 बांग्ला सहायता केंद्र संचालित हो रहे हैं।
जिला प्रशासन के आंकड़ों के मुताबिक, केवल दिसंबर महीने में ही लगभग पांच लाख लोगों ने इन केंद्रों से विभिन्न सेवाएं प्राप्त कीं। इस दौरान कुल 20 करोड़ 23 लाख रुपये का भुगतान हुआ, जिसमें से करीब दो करोड़ रुपये का लेनदेन अकेले जिला प्रशासनिक भवन स्थित सहायता केंद्र से हुआ।
इस उपलब्धि पर सोमवार को पूर्व मेदिनीपुर के जिलाधिकारी यूनिस ऋषिन इस्माइल ने कहा कि सहायता केंद्रों के कर्मचारियों को लगातार प्रशिक्षण दिया जा रहा है और बुनियादी ढांचे में भी सुधार किया गया है। इसके चलते अब आम लोगों को सरकारी सेवाएं पहले से कहीं अधिक आसानी से मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि वित्तीय लेनदेन के मामले में राज्य में पहला स्थान हासिल करना जिले के लिए गर्व की बात है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता



