पूर्णिया रेंज के एसएसबी डीआईजी ने की ग्रामीणों के साथ विलेज मीटिंग
- Admin Admin
- Jan 16, 2026
अररिया 16 जनवरी(हि.स.)।पूर्णिया रेंज के एसएसबी के डीआईजी राजेश टीकू ने एसएसबी 56 वीं बटालियन के अधीनस्थ कुशमाहा बीओपी का जायजा लिया।इस दौरान उन्होंने नए भवन निर्माण का भी निरीक्षण किया तथा उसके पश्चात जवानों से सीधा संवाद स्थापित किया। तत्पश्चात जीवांत गांव,पोखरिया और दामादगी में ग्रामीणों के साथ विलेज मीटिंग की,जिसमें कमांडेंट शाश्वत कुमार,उप कमांडेंट एवं डी कुशमाहा समवाय प्रभारी मदन मोहन भट्ट,प्रभारी निरीक्षक सामान्य रामलाल के साथ अन्य बलकर्मी व स्थानीय ग्रामीण और सीमा मित्र उपस्थित रहे ।
एसएसबी डीआईजी ने ग्रामीण सभा के दौरान इको पार्क,रिवर फ्रंट,मल्टी परपज कम्युनिटी हॉल,सोलर पावर प्लांट, फ्लड शेल्टर,नशा मुक्ति केन्द्र,नेहरू युवा केन्द्र,बॉर्डर मेमोरियल,स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, मार्केट कॉम्प्लेक्स पर चर्चा की गई।पोखरिया के ग्रामीणों ने नेहरू युवा केंद्र खोलने, स्पोर्ट्स के लिए समुचित व्यवस्था करने व साथ ही साथ एक सामूहिक मैरिज हाल बनाने हेतु आग्रह किया गया।
जीवांत गांव दामादिगी के ग्रामीणों ने एसएसबी डीआईजी को बताया कि उनका क्षेत्र बाढ़ से प्रभावित रहता है। इसलिए ग्रामीणों ने नो मेंस लैंड के पास से ऊंचा करके भारत की तरफ रोड बनाने के लिए अनुरोध किए ताकि बाढ़ का जो पानी नेपाल से आता है,वह उनके गांव को प्रभावित न कर सके।ग्रामीणों ने एसएसबी अधिकारियों के साथ सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ सीधा संवाद की सराहना की।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर



